विद्यासागर स्टेशन पर ट्रैक पार करने के दौरान महिला की मौत

Jamtara: विद्यासागर रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान एक महिला की मौत हो गयी. बताया जाता है कि मधुपुर की ओर से डाउन मेन लाइन के पास पटना हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस के चपेट में आने से एक महिला की घटनास्थल पर मौत हो गई. मृतका की पहचान करमाटांड़ के शांतिनगर निवासी लक्खी रवानी की 48 वर्षीय पत्नी रुकमणी देवी के रूप में हुई.

जीआरपी टीम घटनास्थल पर पहुंची

मृतका का शरीर ट्रेन की चपेट में आने के कारण पूरी तरह से क्षत-विक्षत हो गया. घटना की खबर सुनते ही आसपास के लोग जुट गए. जल्द ही घटनास्थल पर आरपीएफ निरीक्षक शमीम खां, जीआरपी के एसआई नुनेश्वर टुडू और आरपीएफ एसआई पीके राय पहुंचे.

प्रसार">https://english.lagatar.in/prasar-bharati-vacancies-for-various-posts-apply-soon/48231/">प्रसार

भारती ने विभिन्न पदों पर निकाली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा

जीआरपी टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जामताड़ा भेज दिया. बताया जा रहा है कि रुकमणी देवी प्रत्येक दिन की भांति शनिवार को भी बाजार से राशन लाने गयी थी. रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान वे ट्रेन के चपेट में आ गयीं. इससे उनकी मौत हो गई.