दुमका में महिला के साथ दुष्कर्म, प्राथमिकी दर्ज

आरोपी की तलाश जारी

Dumka: सरैयाहाट थाना क्षेत्र में शुक्रवार को गोबर फेंकने गई 25 वर्षीय महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता ने लिखित शिकायत सरैयाहाट थाना को देते हुए बताया है कि शुक्रवार की सुबह वह घर से केंदुआ बहियार गोबर फेंकने गई थी. इसी दौरान उसके गांव के ही लालू यादव ने उसके साथ जबरदस्ती की.

इसे भी पढ़ें-  पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-said-world-is-looking-at-us-as-a-leader-in-the-matter-of-environment/82570/">पीएम

मोदी ने कहा, पर्यावरण मामले में दुनिया हमें लीडर की तरह देख रही है, भारत बड़े वैश्विक विजन के साथ आगे बढ़ रहा है      

पीड़िता का मेडिकल जांच कराया गया

कह कि चिल्लाने पर उसने ने जान से मारने की धमकी दी और चुप रहने को कहा. इस संबंध में सरैयाहाट थाना प्रभारी अनुज कुमार यादव ने बताया कि महिला की शिकायत पर धारा 341, 376, 506 के तहत मामला दर्ज करते हुए पीड़िता का मेडिकल जांच कराया गया है. इसके साथ ही पुलिस आरोपी युवक की तलाश में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- रांची">https://lagatar.in/youth-shot-dead-in-ranchis-namkum/82935/">रांची

के नामकुम में युवक की गोली मारकर हत्या       

[wpse_comments_template]