alt="" width="600" height="400" /> इस अभियान में सरकार की तरफ से उन महिलाओं को 50,000 रुपये तक बिना ब्याज वाला कर्ज दिया जा रहा है, जो पहले हड़िया-दारू बेचती थीं. अब उन्हें दूसरे काम सिखाए जा रहे हैं, जैसे – सिलाई, बुनाई, मशरूम उगाना, बकरी पालन वगैरह, ताकि वो नया रोजगार शुरू कर सकें.इस पहल से महिलाएं अब आत्मनिर्भर बनेंगी और समाज में इज्जत से जी सकेंगी. साथ ही गांव में नशा भी धीरे-धीरे कम होगा.
खूंटी की महिलाएं अब नहीं बेचेंगी हड़िया-दारू, शुरू करेंगी नया काम
Khunti : कर्रा प्रखंड की सखी मंडल से जुड़ी महिलाओं ने नशे के खिलाफ बड़ी पहल की है. उन्होंने गांव में रैली निकालकर लोगों को नशा छोड़ने का संदेश दिया. ये काम उन्होंने फूलो झानो आशीर्वाद अभियान के तहत किया.
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/05/Untitled-10-3.gif"
alt="" width="600" height="400" /> इस अभियान में सरकार की तरफ से उन महिलाओं को 50,000 रुपये तक बिना ब्याज वाला कर्ज दिया जा रहा है, जो पहले हड़िया-दारू बेचती थीं. अब उन्हें दूसरे काम सिखाए जा रहे हैं, जैसे – सिलाई, बुनाई, मशरूम उगाना, बकरी पालन वगैरह, ताकि वो नया रोजगार शुरू कर सकें.इस पहल से महिलाएं अब आत्मनिर्भर बनेंगी और समाज में इज्जत से जी सकेंगी. साथ ही गांव में नशा भी धीरे-धीरे कम होगा.
alt="" width="600" height="400" /> इस अभियान में सरकार की तरफ से उन महिलाओं को 50,000 रुपये तक बिना ब्याज वाला कर्ज दिया जा रहा है, जो पहले हड़िया-दारू बेचती थीं. अब उन्हें दूसरे काम सिखाए जा रहे हैं, जैसे – सिलाई, बुनाई, मशरूम उगाना, बकरी पालन वगैरह, ताकि वो नया रोजगार शुरू कर सकें.इस पहल से महिलाएं अब आत्मनिर्भर बनेंगी और समाज में इज्जत से जी सकेंगी. साथ ही गांव में नशा भी धीरे-धीरे कम होगा.