बिहार में अनलॉक होते ही दूसरे राज्यों में लौटने लगे मजदूर, ट्रेनों में बढ़ी भीड़

Samastipur: कोरोना काल में ही मुंबई और दिल्ली जैसे शहरों से मजदूरों की घर वापसी को लेकर काफी हंगामा हुआ था. तब उन्हें बिहार आने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. उम्मीद की जा रही थी कि हालात सुधरेंगे, लेकिन स्थिति अब भी वैसी ही है. बिहार में अनलॉक होते ही मजदूर फिर से काम पर लौटने लगे हैं.   इसे भी पढ़ें-  पीएम">https://lagatar.in/thackerays-meeting-with-pm-modi-what-happened-that-changed-the-tone-of-shiv-sena-wrote-in-saamana/85106/">पीएम

मोदी से ठाकरे की मुलाकात, क्या बात हुई कि शिवसेना के सुर बदले, सामना में लिखा, सत्ता में साथ नहीं, लेकिन रिश्ता कायम

बसों से भी जा रहे मजदूर

समस्तीपुर मंडल के मिथिलांचल, कोसी क्षेत्र हो या पूरे उत्तर बिहार हर जगहों से मजदूर सामान ले कर जाने को तैयार हैं. ट्रेन के अलावा बसों से भी मजदूर यात्री दूसरे राज्य जा रहे हैं. इससे दिल्ली, मुंबई और पंजाब की ओर जाने वाली ट्रेनों में मजदूरों की भीड़ बढ़ने लगी है. कंफर्म टिकट नहीं होने के कारण इन मजदूरों को परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा है. इसे भी पढ़ें-  रांची">https://lagatar.in/rights-of-present-committee-of-ranchi-district-bar-association-were-given-to-adhoc-committee-state-bar-council-constituted-committee/84770/">रांची

जिला बार एसोसिएशन की वर्तमान समिति के अधिकार एडहॉक कमिटी को दिए गए, स्टेट बार काउंसिल ने गठित की कमिटी

सीट के लिए  हो रही मारामारी 

बता दें कि कोरोना काल में फैक्ट्री बंद होने के बाद मजदूर बड़ी संख्या में बिहार अपने घर लौट गए थे. लेकिन अनलॉक होने की खबर होने के बाद फिर वही स्थिति हो गई है. इससे लंबी दूरी की ट्रेनों में सीट के लिए मारामारी शुरू हो गई है. वैशाली स्पेशल एक्सप्रेस से दिल्ली जा रहे एक मजदूर यात्री ने कहा कि धान रोपनी के लिए लुधियाना जा रहे हैं. वहां अच्छी कमाई हो जाती है. वहां बचत भी हो जाती है. दरभंगा के यात्रियों ने बताया कि महाराष्ट्र की कंपनी से फोन आया था. टिकट का पैसा खाते में भेज दिया था. इसलिये चले जाते हैं. इसे भी पढ़ें-  रांची">https://lagatar.in/auto-drivers-took-vaccine-in-ranchi-railway-station-premises/84827/">रांची

रेलवे स्टेशन परिसर में ऑटो चालकों ने लिया वैक्सीन [wpse_comments_template]