Ranchi : फेडरेशन ऑफ झारखंड चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (एफजेसीसीआई) में 21 मई को एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) पर एक वर्कशॉप आयोजित की गई. इस वर्कशॉप के स्पीकर डॉक्टर संतोष कुमार थे, जिन्होंने थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों तरीकों से एआई की जानकारी दी. इस वर्कशॉप में पूर्व राज्यसभा सांसद महेश पोदार, चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष परेश गट्टानी, प्रधान सचिव आदित्य मल्होत्रा, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर डॉक्टर संतोष कुमार और मनोज कुमार मिश्रा उपस्थित रहे. इसमें करीब 20 प्रतिभागी भी शामिल रहें. परेश गट्टानी ने स्वागत भाषण के साथ कार्यशाला की शुरुआत की. इस दौरान डॉ. संतोष कुमार ने एआई पर विस्तार से भाषण दिया. उन्होंने कार्यशाला में बताया कि एआई के जरिए कंप्यूटर को सोचने की क्षमता मिली है. एआई को इस तरीके से विकसित किया गया है कि वह इंसान की तरह सोच, सीख और काम कर सकता है. आज लोग एआई इसलिए नहीं सीख रहे हैं क्योंकि इसमें अधिक खर्च आता है, मेंटोरशिप की जरूरत होती है और इंटरनेट पर इसके बारे में बहुत सारी जानकारी उपलब्ध है, जिससे लोगों को लगता है कि यह जरूरी नहीं है. इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि समय के साथ चलने के लिए एआई के बारे में जानना अत्यंत आवश्यक है. एआई का उपयोग आज के दौर में चिकित्सा, वित्त, मैन्युफैक्चरिंग, कृषि और अन्य क्षेत्रों में हो रहा है. वर्कशॉप में डॉ. संतोष कुमार ने विभिन्न एआई टूल्स के बारे में भी बताया, जैसे Deepware A.I., Resemble A.I., ChatGPT, Suno A.I., FormX A.I., और Bank statement converter और इन टूल्स का प्रैक्टिकल डेमो भी दिया. इसे भी पढ़े-कैश">https://lagatar.in/cash-scandal-sc-rejects-plea-seeking-fir-against-justice-yashwant-verma/">कैश
कांड : SC ने जस्टिस यशवंत वर्मा पर FIR की मांग वाली याचिका की खारिज