Giridih : जिले के बेंगाबाद प्रखंड के छोटकी खरगडीहा पंचायत के मुखिया महेंद्र प्रसाद वर्मा ने मिशाल पेश की है. जिसे देख कर हरेक व्यक्ति को उनसे प्रेरणा लेने की जरूरत है. मुखिया की कड़ी मेहनत अब रंग दिखाने लगी है. महज 6 साल में बंजर भूमि को उपयोग करने लायक बना दिया है. 80 एकड़ बंजर जमीन पर हरियाली ला दी हैं.
इसे भी पढ़ें - बंगाल">https://lagatar.in/in-bengal-mamatas-photo-will-be-on-vaccine-certificatenot-of-modi-tmc-bjp-tussle/82516/">बंगाल
में वैक्सीन सर्टिफिकेट पर मोदी की नहीं, ममता की होगी तस्वीर, टीएमसी-भाजपा में ठनी
80 एकड़ बंजर जमीन में फैली हरियाली
इस 80 एकड़ जमीन जो पहले बंजर भूमि था औज जहां तक नजरें जाती है हरियाली ही हरियाली नजर आती हैं. जो आस-पास के लोगों के लिए प्रेरणास्रोत बन गए है. इस जमीन पर कई फलदार पेड़ और पौधे लगे हुए है, जो गर्मी में राहत के साथ- साथ रसदार फल भी दे रहा है.
इस जमीन पर फलदार पेड़ पौधों में आम,अमरूद,लीची,बेल,जामुन,नींबू,नारियल,पपीता,बेदाना और काजू लगाए गए हैं. वहीं कीमती पेड़ों में सखुआ,शीशम और सागवान के पेड़ लगाए गए हैं. मुखिया महेंद्र प्रसाद वर्मा 80 एकड़ जमीन को तीन हिस्सों में बांटकर इसकी देख-भाल करते हैं. तीनों भाग की जमीन पर अलग-अलग सिंचाई की व्यवस्था की गई हैं. तीनों जमीनों में 24 घंटे मजदूर रहकर पेड़-पौधों की देखभाल करते है.
इसे भी पढ़ें -ट्विटर">https://lagatar.in/twitter-re-verifies-vice-president-venkaiah-naidus-personal-account-the-removal-of-blue-tick-created-a-ruckus/82462/">ट्विटर
ने उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का पर्सनल अकाउंट फिर वेरिफाई किया, ब्लू टिक हटने से मचा था बवाल
इस जमीन पर लगभग दस हजार पेड़-पौधे लगाए गए हैं.
मुखिया स्वयं सुबह-शाम बागवानी का मुआवना लेते है और मजदूरों को आवश्यक दिशा निर्देश देते रहते हैं. उन्होंने लाइव लगातार को बताया कि वे पहली बार 2015 में मुखिया बने और उसी दौरान उन्हें रांची में पर्यावरण को लेकर आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने का मौका मिला. गोष्ठी में पर्यावरण के बारे में काफी जानकारी दी गई. उसी समय हमने बेकार पड़ी 80 एकड़ जमीन पर पेड़ लगाने का फैसला किया और आज करीब दस हजार पेड़-पौधे लगाए गए हैं.
कुछ पौधे अपने और कुछ मनरेगा से लगाये गए है. उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में पर्यावरण की सुरक्षा सबसे जरूरी है. पर्यावरण को लेकर लोग जागरूक नहीं हुए तो वह दिन दूर नहीं है कि लोगों को पानी के साथ-साथ ऑक्सीजन की कमी से भी जूझना पड़ेगा.
इसे भी पढ़ें -रांची">https://lagatar.in/ranchi-bodies-of-2-children-recovered-from-dobha-were-missing-since-last-evening/82450/">रांची
: डोभा से 2 बच्चों का शव बरामद, कल शाम से था लापता
110 एकड़ परती जमीन पर बागवानी योजना के तहत पेड़-पौधे लगवाए
समाजसेवी सुनील कुमार ने बताया कि छोटकी खरगडीहा के मुखिया महेंद्र प्रसाद वर्मा ने काफी कम समय में पर्यावरण की सुरक्षा को लेकर एक कारगर कदम उठाया है. उनके प्रयास की सभी सराहना करते हैं. उन्होंने केवल अपने जमीन पर ही नहीं पंचायत के करीब 110 एकड़ परती जमीन पर बागवानी योजना के तहत पेड़-पौधे लगवाए है. जिले के अन्य लोगों को उनके इस कार्य से प्रेरणा लेनी चाहिए.
इसे भी पढ़ें -बेरमो">https://lagatar.in/bermo-neighbor-raped-woman-threatened-to-kill-her-husband/82494/">बेरमो
: महिला से पड़ोसी ने किया दुष्कर्म, पति को जान से मारने की दी धमकी