योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी के नमो घाट पर काशी तमिल संगमम का शुभारंभ किया

Varanasi : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शनिवार को वाराणसी के नमो घाट पर काशी तमिल संगमम (तीसरा संस्करण) का उद्घाटन किया. तमिल संगमम 24 फरवरी तक चलेगा. इस वर्ष काशी तमिल संगमम में 1,000 से अधिक प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं. केंद्रीय विश्वविद्यालयों से 200 तमिल छात्रों का एक बैच वाराणसी, प्रयागराज और अयोध्या में स्थानीय यात्राओं में शामिल होगा. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा, मैं प्रधानमंत्री मोदी का आभारी हूं, जिनके नेतृत्व में लगातार तीसरी बार काशी तमिल संगमम का बाबा विश्वनाथ की पावन धरा पर शुभारंभ हो रहा है. यह हमारे लिए एक भारत श्रेष्ठ भारत... के प्रधानमंत्री मोदी के विजन को आगे बढ़ाने के महायज्ञ का भाग है. यह आयोजन इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक और सांस्कृतिक आयोजन महाकुंभ प्रयागराज में चल रहा है.

दक्षिण भारत के अतिथि प्रयागराज महाकुंभ स्नान करने जायेंगे.

माना जा रहा है कि काशी तमिल संगमम प्रयागराज महाकुंभ में उत्तर और दक्षिण भारत की संस्कृतियों का साक्षी बनेगा. 16 फरवरी से 24 फरवरी के बीच दक्षिण भारत के अतिथि प्रयागराज महाकुंभ स्नान करने जायेंगे. प्रतिनिधियों को संगम, प्रयागराज में पवित्र स्नान और अयोध्या में भगवान राम के दर्शन के लिए ले जाया जायेगा. डीएम प्रयागराज रविन्द्र कुमार मांदड़ ने कहा, प्रयागराज में इसके आयोजन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.

अतिथियों का  16 फरवरी को सेक्टर-22 के दिव्य महाकुंभ रिट्रीट टेंट सिटी में आगमन होगा

काशी तमिल संगमम के अतिथियों का महाकुंभ में 16 फरवरी को सेक्टर-22 के दिव्य महाकुंभ रिट्रीट टेंट सिटी में आगमन होगा। यहीं पर उनका स्वागत और अभिनंदन होगा। महाकुंभ नगर के सेक्टर-21 में अहिल्याबाई होलकर मंच में शाम को सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी। अगले दिन 17 फरवरी को प्रतिनिधि संगम में स्नान करने के बाद लेटे हनुमान जी का शंकर विमान मंडपम में दर्शन करेंगे।.यहां डिजिटल कुंभ प्रदर्शनी का अवलोकन करने के बाद शाम को अयोध्या धाम जायेंगे. हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN

Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3