Bermo: बेरमो अनुमंडल के महुआटांड थाना से सौ मीटर की दूरी पर स्थित तालाब में नहाने गया एक युवक डूब गया. महुआटांड चोढ़ी टोला निवासी मंटू महतो का 24 वर्षीय बेटा संजीत महतो दोपहर तालाब में नहाने गया था. इसी दौरान वह फिसल गया और गहरे पानी में चला गया. हालांकि तालाब में नहा रहे अन्य लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक वह गहरे पानी में डूब गया. आनन फानन में बड़ी संख्या में ग्रामीण तालाब में पहुंचे और अपने स्तर से उसकी खोजबीन में जुटे, लेकिन वो युवक नहीं मिला.
इसे भी पढ़ें- धनबाद">https://lagatar.in/hot-pool-khurd-village-dhanbad-unique-taking-bath-gives-relief/81917/">धनबाद
के खुर्द गांव के गर्म कुंड में स्नान करने से मिलती है राहत
तालाब में डूबे युवक की तलाश में जुटे गोताखोर
इधर, घटना की सूचना पाकर थाना प्रभारी नीरज कुमार मौके पर पहुंचे और पेटरवार के खेतको से गोताखोर को बुलाया. गोताखोर महुआटांड पहुंचे और तालाब में उसकी तलाश की. लेकिन खबर लिखे जाने तक तालाब में डूबा युवक नहीं मिला. हालांकि मौके पर महुआटांड थाना प्रभारी नीरज कुमार, निवर्तमान मुखिया उमेश महतो, पंसस फुलचंद केवट सहित अन्य ग्रामीण मौजूद हैं. और तालाब में डूबे युवक की तलाश जारी है.
इसे भी पढ़ें- ओरमांझी">https://lagatar.in/power-failure-in-newri-area-of-ormanjhi-for-four-days-department-came-into-action-after-gherao/81982/">ओरमांझी
के नेवरी क्षेत्र में चार दिन से बिजली गुल, घेराव के बाद हरकत में आया विभाग
[wpse_comments_template]