योजना का लाभ लेकर स्वावलंबी बनें युवा: मंत्री बैद्यनाथ राम

Latehar: स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री बैद्यनाथ राम ने सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर स्वावलंबी बनने की अपील युवक व युवतियों से की. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार समाज के हर तबके के लोगों के लिए योजना चला रही है. मंत्री गुरुवार को समाहरणालय परिसर में मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत परिसंपतियों का वितरण कर रहे थे. उन्होंने सात लाभुकों के बीच 98 लाख छह हजार छह सौ पचास रुपये की परिसंपत्ति का वितरण किया. मौके पर मनिका विधायक रामचंद्र सिंह व उपायुक्त गरिमा सिंह के अलावा कई अधिकारी मौजूद थे. कार्यक्रम में मंत्री राम व विधायक रामंचद्र सिंह ने मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत लाभुक प्रिंस कुमार, चन्दन कुमार, सकेन्द्र अगेरिया, नितिश कुमार, संजय यादव, अजित कुमार यादव व महेश सिंह को बोलेरो वाहन की चाबियां सौंपी. मंत्री राम, विधायक सिंह, उपायुक्त गरिमा सिंह्र आईटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई व उपविकास आयुक्त सुरजीत कुमार सिंह के द्वारा हरी झंडी दिखाकर वाहन को रवाना किया गया. मौके पर मनिका विधायक प्रतिनिधि हरिशंकर यादव, झामुमो नेता समशुल होदा, कांग्रेस नेता पंकज तिवारी, आफताब आलम, अंकित पांडेय, रंजीत कुमार आदि मौजूद थे. इसे भी पढ़ें - बंगाल">https://lagatar.in/former-bengal-cm-budhadev-bhattacharya-passed-away-was-ill-for-a-long-time/">बंगाल

के पूर्व सीएम बुद्धदेव भट्टाचार्य का निधन, लंबे समय से थे बीमार
[wpse_comments_template]