यूट्यूब ने रणवीर अलाहाबादिया का विवादित वीडियो हटाया, सूचना प्रसारण मंत्रालय ने दिया था नोटिस

NewDelhi : खबर है कि यूट्यूबर रणवीर अलाहाबादिया का विवादित वीडियो हटा दिया गया है. सूचना प्रसारण मंत्रालय द्वारा नोटिस भेजे जाने के बाद यूट्यूब ने उसे हटा दिया है. बता दें कि एनएचआरसी के सदस्य प्रियंक कानूनगो ने भी वीडियो हटाने की मांग की थी. यूट्यूबर रणवीर अलाहाबादिया ने समय रैना के यूट्यूब शो इंडियाज गॉट लैटेंट में की गई विवादित अश्लील टिप्पणी की थी. इसे लेकर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने यूट्यूब को नोटिस जारी किया था

दर्ज हो चुकी है एफआईआर, यूट्यूबर का भारी विरोध

याद करे कि समय रैना के शो में रणवीर अलाहाबादिया ने माता-पिता को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी. इसका देश भर में भारी विवाद शुरू हो गया. इंडियाज गॉट लैटेंट में रणवीर अलाहाबादिया की टिप्पणी का वीडियो तेजी से वायरल हो गया. इसे लेकर सिर्फ सोशल मीडिया पर लोग रणवीर को ट्रोल कर रहे हैं. शाथ ही देशभर में बड़े पैमाने पर लोगों ने एतराज जताया. रणवीर की इस टिप्पणी को संस्कृति और संस्कारों के खिलाफ बताया गया. उनके विरुद्ध कार्र्वाई की मांग की गयी. रणवीर अलाहाबादिया, समय रैना व अन्य लोगों पर एफआईआर भी दर्ज की जा चुकी है,. रणवीर अलाहाबादिया और अन्य के खिलाफ पर मुंबई में कई शिकायतें दर्ज की गयी हैं असम में भी यूट्यूबर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. फिल्मी हस्तियों सहित राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी रणवीर अलाहाबादिया आलोचना की है.

मुंबई पुलिस की टीम खार स्टूडियो पहुंची थी

मुंबई पुलिस की टीम खार स्टूडियो पहुंची थी, जहां शो इंडियाज गॉट लेटेंट की शूटिंग हुई थी. इससे पहले, यूट्यूबर रणवीर इलाहबादिया, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्व मखीजा, कॉमेडियन समय रैना और शो इंडियाज गॉट लेटेंट के आयोजकों के खिलाफ मुंबई कमिश्नर और महाराष्ट्र महिला आयोग में शिकायत दर्ज की गयी थी. हर खबर के लिए हमें फॉलो करें 
Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN

Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3