यूट्यूबर एल्विश यादव को गुरुग्राम पुलिस ने भेजा नोटिस, 12 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया

 BB OTT 2 विनर ने एक्स पर लाइव आकर अपना पक्ष रखा LagatarDesk : बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर और फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ती नजर आ रही है. गुरुग्राम पुलिस ने सागर ठाकुर (मैक्सटर्न) नाम के यूट्यूबर से मारपीट के आरोप में एल्विश को नोटिस भेजा है. पुलिस ने एल्विश को 12 मार्च को सेक्टर 53 में स्थित पुलिस स्टेशन में पूछताछ के लिए बुलाया है. गुरुग्राम पुलिस यूट्यूबर एल्विश यादव से सागर ठाकुर के साथ मारपीट करने के मामले में पूछताछ करेगी.

एल्विश ने एक्स पर लाइव आकर अपनी सफाई दी

इस बीच एल्विश ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर सफाई दी है. एल्विश ने `एक्स` पर 13 मिनट 49 सेकेंड का लाइव वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में एल्विश ने कहा कि आपने एक तरफ की कहानी सुनकर मुझे गुनेहगार साबित कर दिया. लेकिन आपको दूसरे साइड की स्टोरी भी आपको जानना चाहिए. कहा कि मुझे भी हक है कि मैं अपना पक्ष आपको बताऊं. उन्होंने कहा कि आप मैक्सटर्न के एक्स हैंडल खोल कर देख लो. कहा कि अगस्त में वो बिग बॉस से बाहर निकले. अगस्त से मार्च (आठ महीने) से लगातार आप देखना कि मैक्सटर्न मेरे साथ क्या कर रहा है और मैं उसके साथ क्या कर रहा हूं. एक्स पर उसके हर पोस्ट मेरे खिलाफ आपको मिल जायेंगे. 8 महीने से मैक्सटर्न मुझे परेशान कर रहा था. इसके बाद मैंने भी उसको लिखना शुरू किया. इसके बाद वो मेरे हर चीज में बीच में पड़ने लगा.  एल्विश ने आरोप लगाया कि जब वह मैक्सटर्न से मिलने गये तो उसने उन्हें और उनके परिवार वालों को जिंदा जलाने की धमकी दी. इसे वह बर्दाश्त नहीं कर सके. इसके बाद उसने मैक्सटर्न को कुछ अपमानजनक शब्द बोले. जब मिलने गया तो मैक्सटर्न ने पहले से ही सारा सेटअप लगा कर रखा था. ताकि वो मेरे को फंसा सके. उसने वीडियो को पोस्ट कर मेरे खिलाफ साजिश रची. इसके बाद उसने मेरे और मेरे दोस्तों के खिलाफ शुक्रवार को सेक्टर-53 पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज करायी.

मैक्सटर्न ने एल्विश के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी

बता दें कि हाल ही में सोशल मीडिया पर एल्विश यादव का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें वो सागर ठाकुर (मैक्सटर्न) को पीटते नजर आ रहे थे. इसके बाद मैक्सटर्न ने 8 मार्च को एल्विश के खिलाफ गुरुग्राम के सेक्टर 53 थाना में एफआईआर दर्ज करायी. उनपर आईपीसी की धारा 147, 149, 323, 506 के तहत एफआईआर दर्ज की गयी है. इसी मामले में अब पुलिस ने एल्विश से पूछताछ करने के लिए नोटिस भेजा है.

मैक्सटर्न ने एल्विश पर लगाये कई गंभीर आरोप

मैक्सटर्न ने एल्विश यादव पर कई गंभीर आरोप लगाये हैं. मैक्सटर्न का आरोप है कि एल्विश ने उसे मिलने के लिए बुलाया था. जब वो वहां एल्विश से मिलने गया तो वह अपने साथ 8-10 गुंडे लेकर आया थे. सभी शराब के नशे में धुत थे. सभी ने उनके साथ मारपीट की. मैक्सटर्न का आरोप है कि एल्विश ने उसकी रीढ़ की हड्डी तोड़ने की कोशिश की. उसने बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है. बता दें कि मैक्सटर्न दिल्ली के मुकंदपुर इलाके में रहते हैं. वो भी एक फेमस यूट्यूबर हैं. साल 2017 से वो कंटेंट क्रिएटर के तौर पर काम कर रहे हैं. सागर ठाकुर (मैक्सटर्न) गेमिंग से जुड़े वीडियोज बनाते हैं. यूट्यूब पर उनकी काफी फैन फॉलोइंग है. [wpse_comments_template]