Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में जंगली हाथियों का उत्पात बदस्तुर जारी है. हाथियों के उत्पात के कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया है. आए दिन हाथी किसी ना किसी गांव में घुस कर मकान क्षतिग्रस्त कर रहे हैं या किसानों के खेतों में फसल बर्बाद कर रहे हैं. ऐसे में लोग दहशत के साये में रहने पर मजबूर हो रहे हैं. सोमवार की रात को भी कुकड़ू प्रखंड के तिरुलडीह में जंगली हाथियों ने दो मकान को क्षतिग्रस्त कर अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराई है. हाथियों ने गांव के समल कुईरी व बनु कुईरी के मकान को क्षतिग्रस्त कर दिया और मकान के अंदर रखे अनाज को अपना आहार बनाया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : एसएसपी ने किया टेल्को थाना का निरीक्षण
इस संबंध में समल कुईरी ने बताया कि दो या तीन की संख्या में जंगली हाथी गांव घुसे थे. रात के अंधेरे में हाथियों का पूरा झुंड नहीं देखा गया. उन्होंने बताया गया कि दिन में जंगली हाथियों के झुंड पास के पोइलांग जंगल में डेरा डाले रहता है और रात में आसपास के गांव में उत्पात मचाने लगता है. आए दिन हो रहे जंगली हाथियों के उत्पात से तबाह होकर ग्रामीणों ने वन विभाग से इसके स्थायी समाधान की मांग कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि आए दिन जंगली हाथियों द्वारा ग्रामीणों के घर व अनाज को निशाना बनाया जा रहा है. इससे ग्रामीण डरे-सहमे और परेशान हैं.