Hazaribagh: अटल विचार मंच के संस्थापक यशवंत सिन्हा ने हजारीबाग जिले के ट्रैफिक व्यवस्था पर अपनी गहरी चिंता जताते हुए पुलिस अधीक्षक और उपायुक्त को पत्र के माध्यम से आग्रह किया कि जिले में बिगड़ती जा रही ट्रैफिक व्यवस्था को अविलंब दुरुस्त किया जाए, जिससे जनता को राहत महसूस हो. साथ ही उन्होंने अभिभावकों से भी आग्रह किया कि वे अपने नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने के लिए उपलब्ध नहीं करवाएं. आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं में उन बच्चों की जान जा रही है. साथ ही आने-जाने वाले राहगीर भी दुर्घटना का शिकार बनकर बेवजह अपनी जान गंवा रहे हैं. इस पर सख्ती से जांच करते हुए बिना समुचित कागजात के कोई भी व्यक्ति वाहन न चलाएं. इसकी गहनता पूर्वक जांच की जाए, जिससे आम नागरिकों की जानमाल की रक्षा हो सके. इसके साथ ही सिन्हा ने पदाधिकारी से आग्रह किया कि उचित पार्किंग की व्यवस्था भी की जाए, जिससे आम लोगों को जाम से मुक्ति मिल सके. उक्त जानकारी अटल विचार मंच की मीडिया प्रभारी अनिल सिन्हा ने दी.
इसे भी पढ़ें – पीएम मोदी ने फिलिस्तीन के राष्ट्रपति से की मुलाकात, द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर की चर्चा
[wpse_comments_template]