Kiriburu (Shailesh Singh) : छोटानागरा स्थित राजकीय अनुसूचित जनजाति आवासीय बालक मध्य विद्यालय में दूसरी कक्षा में पढ़ने वाला जोजोगुटु गांव निवासी छात्र गणेश सोरेन (13 वर्ष) पिता शंकर सोरेन 14 सितम्बर से लापता है. इसकी खोज चारों तरफ व रिश्तेदारों के यहां करने के बावजूद उसका कहीं पता नहीं चला इससे परिजन परेशान हैं. शंकर सोरेन ने बताया कि बेटा गणेश आवासीय विद्यालय में रहकर पढ़ता था. 11 सितम्बर को उसका जन्मदिन था, इसलिये वह जन्मदिन मनाने घर आया था. पुनः 13 सितम्बर को वह स्कूल चला गया और 14 सितम्बर से स्कूल से लापता है. शंकर ने बताया कि 14 सितम्बर को स्कूल जाकर उसके साथियों से पूछा तो बताया कि गणेश स्कूल में साइकिल रखकर कहीं चला गया.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : एसएमपी सिर्फ खदान ही नहीं, सभी के लिये जरुरी – महाप्रबंधक
दूसरी ओर स्कूल के प्रभारी शिक्षक मंगला कुर्ली ने बताया कि गणेश को उसके अभिभावक 11 सितम्बर को स्कूल से ले गये थे, उसके बाद वह स्कूल नहीं आया है. स्कूल के सभी बच्चे व रसोइया से भी हमने पूछा तो सभी ने कहा कि गणेश को 11 सितम्बर के बाद स्कूल में नहीं देखा गया है. मंगला कुर्ली के अनुसार कुछ बच्चों ने गणेश को 14 सितम्बर को पैदल कुम्बिया गांव की तरफ जाते देखा था. लेकिन वह कहां गया उसके बाबत किसी को कोई जानकारी नहीं है.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : भ्रष्टाचार की बुनियाद पर बन रही बेलपोसी-गोरियाडूबा पीसीसी सड़क
[wpse_comments_template]