दुमका के आदिवासी बहुल लेटो गांव में पीने का पानी तक नहीं, चापाकल और सोलर टंकी बेकार

शिकायत के बाद भी नहीं बना चापाकल, सोलर टंकी भी बेकार Dumka: दुमका प्रखंड के भरकुंडा पंचायत स्थित आदिवासी बहुल गांव लेटो में करीब 65 घर हैं, जहां कुल पांच चापाकल और एक अर्द्धनिर्मित सोलर टंकी है. इन चार चापाकल में एक मात्र चापाकल से ग्रामीणों को पानी मिल पा रहा है. ग्रामीणों की ओर … Continue reading दुमका के आदिवासी बहुल लेटो गांव में पीने का पानी तक नहीं, चापाकल और सोलर टंकी बेकार