कोडरमा में अवैध अभ्रक खनन, तस्करी जारी, रेंजर राम बाबू फिर चर्चा में
Ranchi : वन विभाग के चर्चित रेंजर राम बाबू फिर से चर्चा में हैं. इस बार उनकी चर्चा वन्य प्राणी आश्रयणी (Wild Life Sanctuaries) में अवैध खनन को लेकर है. कोडरमा वन्य प्राणी आश्रयणी में अभ्रक (ढिबरा) के अवैध खनन को लेकर महालेखाकार अपनी रिपोर्ट में आपत्ति कर चुका है. इसमें अवैध खनन से निकाले गये अभ्रक को विदेशों में भेजे जाने का उल्लेख किया गया था. लेकिन महालेखाकार की रिपोर्ट पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई.



















































