बिरसा मुंडा चिड़ियाघर से रेंजर राम बाबू को हटाया गया
Ranchi : वन विभाग के चर्चित रेंजर राम बाबू को बिरसा मुंडा चिड़ियाघर से हटा दिया गया है. 10 में से एक रेंज का प्रभार वापस लेने के अलावा और काई कार्रवाई नहीं की गयी है. चिड़ियाघर के अधिकारियों द्वारा राम बाबू और उसके साला द्वारा बरती गयी वित्तीय अनियमितताओं पर पर्दा डालने की कोशिश की जा रही है. राम बाबू के साले ने GST रिटर्न में चिड़ियाघर में सामग्रियों की आपूर्ति का उल्लेख नहीं किया है. चिड़ियाघर में जिराफ के बाड़े की मरम्मत में भी गड़बड़ी की बात सामने आयी है. यह काम भी रेंजर की देखरेख में ही हुआ था.