Search

पटना सिविल कोर्ट में हथियार लेकर पहुंचे बदमाश, हथियार के साथ एक गिरफ्तार, दूसरा फरार

Patna: राजधानी पटना में सुरक्षा व्यवस्था की पोल उस समय खुल गई. जब पटना सिविल कोर्ट परिसर में बुधवार सुबह 2 बदमाश हथियार लेकर घुसने की कोशिश कर रहे थे. सुरक्षा जांच के दौरान सुरक्षाकर्मियों ने एक युवक को पिस्टल के साथ दबोच लिया, जबकि दूसरा मौके से फरार हो गया. कोर्ट परिसर में इस घटना से अफरा-तफरी मच गई. 

 

पुलिस की सतर्कता से टला अनहोनी

सुबह-सुबह वकील, आमलोग सिविल कोर्ट पहुंच रहे थे. इसी दौरान कोर्ट परिसर में दो युवक कोर्ट परिसर में प्रवेश करने के लिए मेन गेट पर पहुंचे. गेट पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों को दोनों युवकों का हाव-भाव संदिग्ध लगा. जिसके बाद दोनों की सामान्य प्रक्रिया के तहत तलाशी ली गई तो एक युवक के पास से पिस्टल बरामद हुई. सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत उसे पकड़ लिया. इसी दौरान दूसरा युवक मौके का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गया.

 

मौके पर पहुंचे पुलिस के आला-अधिकारी

मामले की सूचना सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हलचल मच गई. टाउन अनुमंडल के पुलिस उपाधीक्षक तुरंत सिविल कोर्ट परिसर पहुंचे और मौके का जायजा लिया. पुलिस ने पूरे कोर्ट परिसर की घेरबंदी कर तलाशी अभियान चलाया. पुलिस ने कोर्ट भवन, आसपास के रास्तों और पार्किंग क्षेत्र की गहन जांच की. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार युवक से पूछताछ में जुटी है. वहीं, फरार बदमाश की तलाश में छापेमारी कर रही है.

 

बदमाशों के उद्देश्य का पता नहीं

पुलिस अधिकारियों ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि दोनों बदमाश सिविल कोर्ट किस उद्देश्य से आए थे. आशंका जताई जा रही है कि वे किसी व्यक्ति को निशाना बनाने या किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. पुलिस गिरफ्तार युवक के आपराधिक इतिहास की भी जांच कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह किसी संगठित गिरोह से जुड़ा है या नहीं.

 

CCTV खंगाल रही पुलिस

पुलिस फरार आरोपी की पहचान के लिए सिविल कोर्ट परिसर और आसपास लगे बंद सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटी हुई है. पुलिस यह भी जांच कर जा रही है कि दोनों आरोपी कोर्ट परिसर में किस रास्ते से आए और फरार आरोपी किस दिशा में भागे है.

 

वकीलों में आक्रोश

इस घटना के बाद से वकीलों में रोष है. वे कोर्ट परिसर की सुरक्षा पुख्ता और मजबूत करने की मांग की है. वकीलों ने कहा कि कोर्ट जैसे संवेदनशील जगह पर हथियार के साथ अपराधियों का पहुंचना बेहद गंभीर मामला है. पहले भी कोर्ट परिसर की सुरक्षा को लेकर सवाल उठे हैं.

 


सुरक्षा सख्त करने का दावा

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि सिविल कोर्ट परिसर की सुरक्षा में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इंट्री गेट पर जांच को मजबूत और सख्त किया जाएगा. साथ ही गेट पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती होगी. फिलहाल पुलिस कोर्ट परिसर की सुरक्षा को पहले से मजबूत करने की कवायद तेज कर दी है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp