Search

गिरिडीह: बदडीहा पुल के पास सड़क हादसा, अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत

Giridih: गिरिडीह-डुमरी मुख्य मार्ग पर बदडीहा स्थित तिकोनिया झरना पुल के पास मंगलवार देर शाम को एक सड़क हादसे में पपरवाटांड निवासी 26 वर्षीय मेघलाल दास (टकला दास) की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने गिरिडीह-डुमरी मार्ग जाम कर दिया, जिससे वाहनों का आवागमन पूरी तरह ठप हो गया.

Uploaded Image

सड़क जाम कर न्याय की मांग

मिली जानकारी के अनुसार मेघलाल दास बदडीहा किसी काम से बाइक जा रहे थे. इसी दौरान पुल के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए. हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग बड़ी संख्या में जुट गए. आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर न्याय की मांग की. मुफस्सिल थाना पुलिस और महेशलुण्डी पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को काफी समझा बुझाकर जाम हटवाया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

 

प्रशासन ने दिलाया भरोसा

बताया गया कि मृतक मेघलाल दास की एक वर्ष पूर्व ही शादी हुई थी. घटना से परिजन सदमे में हैं. मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने पीड़ित परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों को प्रशासन से हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी. साथ ही, अज्ञात वाहन चालक की तलाश तेज कर दी गई है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp