Patna: जिले के फतुहा थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव में शुक्रवार को जमीन विवाद में खूनी संघर्ष हो गया. जमीन के आपसी विवाद में सगे भाइयों के बीच गोलीबारी हुई. जिसमें एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतका की पहचान राजनंदनी देवी के रूप में हुई है, वहीं घायलों में देव कुमार और रंजन कुमार शामिल हैं.
जानकारी के मुताबिक, श्रवण यादव और राजकुमार यादव के बीच लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. शुक्रवार को दोनों पक्ष जमीन को लेकर आमने-सामने आ गए. पहले दोनों में कहा-सुनी हुई, जो धीरे-धीरे खूनी संघर्ष में बदल गई. इसी बीच एक पक्ष की ओर से अचानक फायरिंग कर दी गई. जिसमें मौके पर मौजूद राजनंदनी देवी को लगी. वहीं बीच-बचाव करने आए लोगों में से दो व्यक्ति को भी गोली लगी.
गोली लगने के बाद घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर ने राजनंदनी देवी को मृत घोषित कर दिया. वहीं, गंभीर रूप से घायल पड़ोसी देव कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई. बेटे रंजन कुमार का इलाज पटना के पीएमसीएच में जारी है. फायरिंग की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर जांच में जुट गई है. तनाव को देखते हुए इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर दो सगे भाइयों के बीच फायरिंग की घटना हुई है. मृतका के परिजनों की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. लोगों ने प्रशासन से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment