Search

UGC ने TRAI के डिजिटल रेटिंग फ्रेमवर्क को लेकर जारी किया पत्र

Ranchi : UGC ने देश के विश्वविद्यालयों और कालेजों में डिजिटल कनेक्टिविटी को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. UGC ने भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI) की “डिजिटल कनेक्टिविटी के लिए संपत्तियों की रेटिंग” पहल को लेकर सभी उच्च शिक्षण संस्थानों को पत्र जारी किया है.

 

UGC ने बताया है कि TRAI ने Rating of Properties for Digital Connectivity Regulations, 2024 के अंतर्गत एक स्वैच्छिक स्टार रेटिंग प्रणाली शुरू की है. इसका उद्देश्य शैक्षणिक परिसरों सहित विभिन्न संपत्तियों में डिजिटल कनेक्टिविटी अवसंरचना की गुणवत्ता का आकलन करना है.

 

डिजिटल कनेक्टिविटी रेटिंग का उद्देश्य

बढ़ते डिजिटलीकरण और 5G जैसी उन्नत तकनीकों के विस्तार के कारण इनडोर डिजिटल कनेक्टिविटी अत्यंत आवश्यक हो गई है. इस रेटिंग प्रणाली के माध्यम से -विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में डिजिटल अवसंरचना का तुलनात्मक मूल्यांकन किया जा सकेगा

 

ऑनलाइन शिक्षा, शोध और नवाचार को बढ़ावा मिलेगा

 

छात्रों, शिक्षकों और अन्य हितधारकों को कैंपस में उपलब्ध डिजिटल सुविधाओं की पारदर्शी जानकारी मिल सकेगी


UGC की भूमिका और सुझाव

 

UGC ने संकेत दिया है कि वह -विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को डिजिटल कनेक्टिविटी रेटिंग प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित कर सकता है भविष्य में इसे गुणवत्ता सुधार, मान्यता (Accreditation) और डिजिटल लर्निंग से जुड़ी पहलों से जोड़ सकता है

 

रेटिंग प्रक्रिया TRAI द्वारा पंजीकृत Digital Connectivity Rating Agencies (DCRA) के माध्यम से की जाएगी, जिसमें फाइबर रेडीनेस, मोबाइल नेटवर्क उपलब्धता, इनडोर सिग्नल स्ट्रेंथ, वाई-फाई सुविधा जैसी तकनीकी कसौटियों का मूल्यांकन होगा.

 

सहायता के लिए संपर्क

 

इस संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी या सहायता के लिए TRAI मुख्यालय से digital-rating@trai.gov.in पर संपर्क किया जा सकता है.

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp