Search

SIT गठित कर DNFT फंड के दुरुपयोग की उच्चस्तरीय जांच कराएं सीएमः बाबूलाल

Ranchi: नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत सोरेन से एसआईटी गठित कर डीएनएफटी फंड के दुरुपयोग के उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. कहा है कि डीएमएफटी फंड का दुरुपयोग कर रांची जिले में 85.86 लाख रुपये से डाक बंगला बनाये जाने का मामला प्रकाश में आया है. बोकारो जिला में भी 2.25 करोड़ की लागत से डाक बंगला और जिम बनाए गए हैं.

 

नियमों का दिया हवाला


बाबूलाल ने कहा कि नियम स्पष्ट कहता है कि प्रदूषण प्रभावित क्षेत्र में डीएमएफटी  फंड का इस्तेमाल केवल प्रदूषण कम करने, स्वास्थ्य सुधार, पानी-हवा की गुणवत्ता बेहतर करने, प्रभावितों की आजीविका आदि के लिए हो सकता है.

 

इसमें उपायुक्त के बंगले का रिनोवेशन या सरकारी सुविधाओं के लिए कोई प्रावधान नहीं है. झारखंड में प्रदूषण प्रभावित पंचायतों की संख्या लगभग 2000 है. फिर किस प्रावधान के तहत प्रदूषण प्रभावित क्षेत्र में खर्च किया जाने वाला पैसा डीसी के बंगले पर खर्च किया जा रहा है.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp