Lagatar desk : हाल ही में सिंगर ए.आर. रहमान ने बयान दिया था कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें सांप्रदायिक भेदभाव के चलते कम काम मिल रहा है. इस बयान के बाद काफी विवाद खड़ा हो गया. सोशल मीडिया पर सफाई देने के बावजूद कई हस्तियों ने उनकी आलोचना की.
ऐसे समय में फिल्ममेकर इम्तियाज अली ने रहमान का समर्थन किया और कहा कि उनकी बात को गलत तरीके से समझा गया. अब इम्तियाज अली ने एआर रहमान के साथ अपनी नई फिल्म की आधिकारिक घोषणा कर दी है.
दिलजीत दोसांझ की फिल्म में देंगे एआर रहमान संगीत
इम्तियाज अली की इस अगली फिल्म में दिलजीत दोसांझ लीड रोल में नजर आएंगे. फिल्म इसी साल 12 जून 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इससे पहले यह फिल्म अप्रैल में रिलीज होने वाली थी, लेकिन बाद में इसकी तारीख आगे बढ़ा दी गई. फिलहाल फिल्म का टाइटल सामने नहीं आया है.
फिल्म को ‘प्रेम और तड़प की एक कहानी’ बताया जा रहा है. इसमें नसीरुद्दीन शाह, वेदांग रैना और शरवरी वाघ भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. यह दिलजीत दोसांझ और इम्तियाज अली की दूसरी साथ में फिल्म होगी. इससे पहले दोनों 2024 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई ‘अमर सिंह चमकीला’ में साथ काम कर चुके हैं, जिसमें परिणीति चोपड़ा भी थीं.
इंस्टाग्राम पोस्ट से हुई फिल्म की घोषणा
फिल्म की घोषणा इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए की गई, जिसे इम्तियाज अली और अप्लॉज एंटरटेनमेंट ने साझा किया. इसके कैप्शन में लिखा- इम्तियाज अली की अगली फिल्म, प्यार और तड़प की एक मनमोहक कहानी, 12 जून 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. अप्लॉज एंटरटेनमेंट प्रस्तुत करता है, विंडो सीट फिल्म्स प्रोडक्शन.पोस्ट में कलाकारों के नाम भी बताए गए- दिलजीत दोसांझ, वेदांग रैना, शरवरी वाघ और नसीरुद्दीन शाह.
इम्तियाज अली ने बताया कैसी है फिल्म
इसमें आगे कहा गया, 'निर्देशक: इम्तियाज अली. संगीत: ए.आर. रहमान. गाना: इरशाद कामिल. निर्माता: अप्लॉज एंटरटेनमेंट, विंडो सीट फिल्म्स, मोहित चौधरी.' इम्तियाज ने एक बयान में कहा था, 'इस फिल्म में एक बड़ा दिल है. इसका दायरा बड़ा है, फिर भी यह बेहद पर्सनल है. यह एक लड़के और एक लड़की की कहानी है, लेकिन साथ ही एक देश की भी.'
इम्तियाज अली ने फिल्म को लेकर कहा -इस फिल्म में एक बड़ा दिल है. इसका दायरा बड़ा है, फिर भी यह बेहद पर्सनल है. यह एक लड़के और एक लड़की की कहानी है, लेकिन साथ ही एक देश की भी.
सांप्रदायिक भेदभाव पर इम्तियाज अली का बयान
इससे पहले इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में इम्तियाज अली ने कहा था कि उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कभी सांप्रदायिक भेदभाव का अनुभव नहीं किया. उन्होंने कहा- नहीं, मुझे नहीं लगता कि फिल्म इंडस्ट्री में कोई सांप्रदायिक भेदभाव है. मैं लंबे समय से यहां हूं और मैंने ऐसा कभी नहीं देखा. एआर रहमान मेरी मुलाकात के सबसे टैलेंटेड लोगों में से एक हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment