Lagatar desk : विपुल अमृतलाल शाह के प्रोडक्शन हाउस से बनी फिल्म ‘द केरल स्टोरी 2’ का पोस्टर सामने आने के बाद से ही यह चर्चा में बनी हुई थी. अब इसी बीच मेकर्स ने फिल्म का टीजर रिलीज किया है, टीजर की पहली झलक ने ही लोगों की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है. यह फिल्म 27 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
डर, गुस्से और सच्चाई से भरा है टीजर
द केरल स्टोरी 2: गोज बियॉन्ड’ का टीजर पहले चैप्टर के मुकाबले कहीं ज्यादा तीखा और गंभीर नजर आ रहा है. निर्देशक कमाख्या नारायण सिंह के निर्देशन में बनी यह फिल्म तीन हिंदू लड़कियों की दर्दनाक कहानी को सामने लाती है. इन किरदारों को उल्का गुप्ता, ऐश्वर्या ओझा और अदिति भाटिया ने निभाया है.
टीजर में दिखाया गया है कि तीन मुस्लिम लड़कों से प्यार करने के बाद इन लड़कियों की जिंदगी कैसे एक खौफनाक मोड़ लेती है, जहां धीरे-धीरे एक सोचे-समझे धार्मिक धर्मांतरण के एजेंडे का खुलासा होता है. भरोसे और अपनापन से शुरू हुई कहानी जल्द ही छल, नियंत्रण और फंसाए जाने की डरावनी दास्तान बन जाती है.
प्यार बना हथियार, पहचान छीनी गई
टीजर साफ तौर पर दिखाता है कि कैसे प्यार को हथियार बनाया जाता है, पहचान छीनी जाती है और आस्था को जंग का मैदान बना दिया जाता है. हर फ्रेम में डर, दबा हुआ गुस्सा और बेचैनी साफ झलकती है, जो माहौल को और ज्यादा तनावपूर्ण बना देती है.
अब सहेंगी नहीं, जवाब देंगी
इस बार फिल्म सिर्फ पीड़ा की कहानी नहीं कहती, बल्कि जवाब और प्रतिरोध पर फोकस करती है. टीजर यह संदेश देता है कि लड़कियां अब सिर्फ अंजाम नहीं झेलेंगी, बल्कि धोखे और अत्याचार का डटकर सामना करेंगी.
फिल्म की टीम और रिलीज डेट
‘द केरल स्टोरी’ के जबरदस्त प्रभाव के बाद, इसका सीक्वल और भी आगे जाने का वादा करता है -खामोशी से परे, कम्फर्ट से परे और इनकार से परे.फिल्म को विपुल अमृतलाल शाह ने प्रोड्यूस किया है, जबकि आशीष ए शाह ने सनशाइन पिक्चर्स के बैनर तले इसे को-प्रोड्यूस किया है.‘द केरल स्टोरी 2’ 27 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
क्या थी ‘द केरल स्टोरी’ की कहानी
पहली फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ केरल की तीन युवा हिंदू लड़कियों-शालिनी उन्नीकृष्णन, नीमा और गीतांजलि -की कहानी पर आधारित थी. फिल्म में दिखाया गया था कि कैसे उन्हें प्यार के जाल में फंसाकर धर्मांतरण कराया जाता है और फिर ISIS में शामिल होने के लिए मजबूर किया जाता है. लीड रोल में अदा शर्मा नजर आई थीं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment