Lagatar desk : रियलिटी शो ‘The 50’ इन दिनों दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. शो का प्रोमो जारी कर दिया है, जिसमें 50 प्रतियोगी 50 दिनों तक एक ‘लायन’ के आलीशान महल में खेलते नजर आ रहे हैं.इस शो में दांव पर हैं 50 लाख रुपये, लेकिन ट्विस्ट यह है कि यह रकम किसी एक प्रशंसक को दी जाएगी.
प्रोमो में करण पटेल, प्रिंस नरुला और फैसल शेख जैसे जाने-माने सितारे दिखाई दे रहे हैं. शो का मुख्य नियम है-कोई नियम नहीं.इसी वजह से प्रोमो में पहले ही दिन प्रतियोगियों के बीच तीखी बहस और झगड़े देखने को मिलते हैं.
Isse kehte hai Reality shows ka game changer 🔥
— JioHotstar Reality (@HotstarReality) January 29, 2026
The 50, Starts 1st Feb, on @JioHotstar and #ColorsTV pic.twitter.com/YWKnrdGFRk
50 दिन, 50 प्रतियोगी और 50 लाख की इनामी राशि
‘The 50’ पूरे 50 दिनों तक चलेगा, जिसमें सभी प्रतियोगियों को एक साथ ‘लायन’ के भव्य महल में रहकर गेम खेलना होगा. इस दौरान उन्हें मानसिक और शारीरिक दोनों तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. प्रोमो में साफ दिखाया गया है कि शुरुआत से ही खेल बेहद आक्रामक होने वाला है.
Swagat hai aapka The Lion ke iss alishaan mahal mein.
— JioHotstar Reality (@HotstarReality) January 21, 2026
The 50, Starts 1st Feb, on #JioHotstar and #ColorsTv. pic.twitter.com/Stwfd4apIL
प्राइज मनी को लेकर उठा सवाल
शो का सबसे बड़ा ट्विस्ट यह है कि 50 लाख की इनामी राशि किसी प्रतियोगी को नहीं, बल्कि एक प्रशंसक को मिलेगी. इस नियम को लेकर प्रोमो में प्रतियोगी मेकर्स पर चीटिंग के आरोप लगाते नजर आते हैं, जिससे शो में और ज्यादा ड्रामा देखने को मिलेगा.
कहां से आया ‘The 50’ का कॉन्सेप्ट
‘The 50’ का आइडिया फ्रेंच रियलिटी शो ‘Les Cinquante’ से लिया गया है. इस फॉर्मेट का पहला वर्जन साल 2025 में पोलैंड में अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुआ था. इसके बाद अमेरिका और जर्मनी में भी इस शो के वर्जन बनाए गए. दर्शकों को ध्यान में रखते हुए इसे नए अंदाज में पेश किया गया है.यह शो 1 फरवरी से कलर्स टीवी और जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा. इसकी शूटिंग मुंबई के मड आइलैंड में बने एक भव्य पैलेस-स्टाइल सेट पर की गई है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment