Ranchi: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर रांची नगर निगम की ओर से सफाईमित्रों और निगम कर्मियों के लिए निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया. यह शिविर शुक्रवार को बकरी बाजार स्थित नगर निगम के भंडारगृह परिसर में लगाया गया. शिविर में सफाईमित्रों और कर्मचारियों की आंखों की जांच के लिए विशेषज्ञ नेत्र चिकित्सकों की टीम मौजूद रही. आधुनिक मशीनों की मदद से आंखों की पूरी जांच की गई और जरूरत के अनुसार चिकित्सीय सलाह भी दी गई.

975 कर्मियों की हुई जांच
इस नेत्र जांच शिविर में कुल 975 सफाईमित्रों और निगम कर्मियों ने अपनी आंखों की जांच कराई. जांच के दौरान कई लोगों में आंखों से जुड़ी समस्याएं सामने आईं.
चिकित्सकों ने बताया कि—
• 105 कर्मियों में मोतियाबिंद की समस्या पाई गई
• 213 सफाईमित्रों में आंखों का पावर पाया गया
• सभी को आगे के इलाज और सावधानी को लेकर जरूरी सलाह दी गई.
बराबर पर लगाए जाते हैं स्वास्थ्य शिविर
नगर निगम ने बताया कि 15वें वित्त आयोग की सिफारिशों के तहत रांची नगर निगम क्षेत्र में 25 अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिर संचालित किए जा रहे हैं. इन्हीं केंद्रों के माध्यम से सफाईमित्रों और कर्मियों के लिए समय-समय पर स्वास्थ्य जांच और परामर्श शिविर आयोजित किए जाते हैं.
सफाईमित्रों का स्वास्थ्य प्राथमिकता
नगर निगम का कहना है कि शहर की सफाई व्यवस्था में सफाईमित्रों की भूमिका सबसे अहम है. ऐसे में उनके स्वास्थ्य की देखभाल निगम की प्राथमिक जिम्मेदारी है. महात्मा गांधी के सेवा और मानवता के विचारों को ध्यान में रखते हुए यह शिविर आयोजित किया गया.
वरिष्ठ चिकित्सक रहे मौजूद
यह शिविर सहायक लोक स्वास्थ्य पदाधिकारी डॉ. आनंद शेखर झा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ. शिविर में रिम्स के प्रोफेसर डॉ. राहुल प्रसाद सहित अन्य नेत्र रोग विशेषज्ञ भी मौजूद रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment