Search

नगर निकाय चुनाव 2026: दूसरे दिन भी नामांकन धीमा, गिनती के बिके नॉमिनेशन फॉर्म

Ranchi: नगरपालिका निकाय चुनाव 2026 के तहत नॉमिनेशन फॉर्म की बिक्री और नामांकन के दूसरे दिन शुक्रवार को रांची समाहरणालय और बुण्डू अनुमंडल कार्यालय में अभ्यर्थियों की आवाजाही बनी रही, लेकिन नामांकन की रफ्तार अब भी काफी धीमी नजर आई.

 

महापौर पद की स्थिति

महापौर पद के लिए शुक्रवार को 5 नॉमिनेशन फॉर्म बिके, लेकिन एक भी नामांकन दाखिल नहीं हुआ. अब तक कुल 11 उम्मीदवार महापौर पद के लिए नॉमिनेशन फॉर्म खरीद चुके हैं. दूसरे दिन नॉमिनेशन फॉर्म खरीदने वालों में रमा खलखो, विनोद कुमार बड़ाइक, तनुत तुलियो तिग्गा, बीरू तिर्की और देवी दयाल मुंडा शामिल हैं.

 

वार्ड पार्षद पद का हाल

रांची नगर निगम के 53 वार्डों के लिए शुक्रवार को कुल 111 नॉमिनेशन फॉर्म की बिक्री हुई. इनमें से केवल 2 उम्मीदवारों ने ही नामांकन दाखिल किया. वार्ड संख्या 2 से सरिता देवी और वार्ड संख्या 37 से राहुल कुमार ने नामांकन किया.

 

वार्डवार बिक्री की बात करें तो सबसे ज्यादा नॉमिनेशन फॉर्म वार्ड-34 में 11 बिके, जबकि वार्ड-32 में 6, वार्ड-4, 9, 13 और 50 में 5-5 नॉमिनेशन फॉर्म बिके. वहीं कई वार्डों जैसे वार्ड संख्या-1, 10, 23, 36, 37, 42 से 47 और 51 में शुक्रवार को एक भी आज नहीं बिका. इससे साफ है कि कई वार्डों में अभी उम्मीदवारों की दिलचस्पी कम दिखाई दे रही है.

 

बुण्डू नगर पंचायत की स्थिति

बुण्डू नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए दूसरे दिन 4 आज बिके, लेकिन नामांकन नहीं हुआ. नाम निर्देशन पत्र खरीदने वालों में रितेश कुमार पातर, घासीराम उरांव, राजेश उरांव और श्री कृष्ण मुंडा शामिल हैं. वहीं वार्ड पार्षद पद के लिए कुल 13 नॉमिनेशन फॉर्मों की बिक्री हुई. इनमें वार्ड-1 में 2, वार्ड-3 में 3, वार्ड-5 और 6 में 2-2 नॉमिनेशन फॉर्म बिके, जबकि कई वार्डों में दूसरे दिन भी बिक्री शून्य रही.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp