Search

बीआईटी मेसरा के लियो क्लब ने गुरुनानक होम फॉर हैंडीकैप्ड चिल्ड्रेन में रह रहे बच्चों के बीच दान की राशि वितरित की

  Ranchi :  बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान (बीआईटी), मेसरा के लियो क्लब द्वारा बरियातू स्थित  गुरुनानक होम फॉर हैंडीकैप्ड  चिल्ड्रेन में रह रहे बच्चों के लिए दान अभियान का शुभारंभ किया.  इस पहल का उद्देश्य समाज की जरूरतों से जुड़ना और छात्रों में सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को मजबूत करना रहा.

 

इस अभियान से पूर्व लियो क्लब के लगभग 50 सदस्यों ने संस्थान के विभिन्न हॉस्टलों में जाकर स्वेच्छा से दान एकत्र किया. दान की राशि अनाथालय में रह रहे 47 बच्चों के बीच समान रूप से वितरित की गयी. कार्यक्रम का उद्देश्य केवल सामग्री वितरण तक सीमित नहीं था,  बल्कि बच्चों के साथ समय बिताकर उनसे भावनात्मक रूप से जुड़ना भी रहा.

 

लियो क्लब के सदस्यों ने बच्चों के साथ दोपहर का समय विभिन्न मनोरंजक और रचनात्मक गतिविधियों में बिताया. इस दौरान अंत्याक्षरी, रंग भरना तथा सरल खेलों का आयोजन किया गया, जिससे बच्चों के साथ एक दोस्ताना और खुशहाल वातावरण बना.  क्लब के सदस्यों ने बच्चों के साथ खुशी के पल साझा कर उन्हें अपनापन महसूस कराने का प्रयास किया.

 

अभियान इस विचार पर आधारित रहा कि शिक्षा केवल शैक्षणिक ज्ञान तक सीमित नहीं होती, बल्कि समाज के प्रति जिम्मेदारी निभाना भी उसका अहम हिस्सा है. इस अनुभव के माध्यम से छात्रों ने यह सीखा कि छोटे-छोटे सकारात्मक प्रयास भी लोगों के जीवन में बड़ा बदलाव ला सकते हैं.

 

बता दें कि बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान, मेसरा देश के प्रमुख निजी तकनीकी संस्थानों में से एक है, जहां शैक्षणिक उत्कृष्टता के साथ-साथ सामाजिक कार्यों को भी विशेष महत्व दिया जाता है.  संस्थान छात्रों को इस प्रकार की गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रोत्साहित करता है.

 

 Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp