Ramgarh : झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (JLKM) पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है. जिन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है, उनमें JLKM के जिला अध्यक्ष देवानंद कुमार महतो, पार्टी नेता संतोष कुमार महतो और रागगढ़ नगर परिषद अध्यक्ष पद की प्रत्याशी अनीता कुमारी शामिल हैं. एफआईआर दर्ज होने के बाद अब सभी पर भारतीय न्याय संहिता और झारखंड नगरपालिका अधिनियम 2011 की संबंधित धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

आचार संहिता के बाद भी प्रत्याशी की घोषणा की
नगर निकाय चुनाव की घोषणा के साथ ही झारखंड के सभी नगर परिषद क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू है. चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया है कि यह चुनाव पूरी तरह गैर-दलीय होगा.
इसके बावजूद JLKM ने 30 जनवरी को प्रेस विज्ञप्ति और प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए नगर परिषद अध्यक्ष पद के लिए अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी.
पार्टी ने अपने लेटर पैड पर प्रत्याशी का नाम, परिचय, 10 सूत्रीय योजना और जनता के नाम संदेश भी जारी किया. प्रशासन ने इसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना है और सभी के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश दिया गया है.
आरोपियों पर की जाएगी कानूनी कार्रवाई
इस संबंध में सहायक निर्वाची पदाधिकारी अनित कुमार रंजन ने बताया कि आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता और झारखंड नगरपालिका अधिनियम 2011 की संबंधित धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
प्रशासन को प्रेस विज्ञप्ति, प्रेस कॉन्फ्रेंस के फोटो-वीडियो, पत्र और सोशल मीडिया पोस्ट को सबूत के तौर पर भेजे गए हैं. अधिकारियों का कहना है कि निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए इस तरह की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment