Search

SSP के आश्वासन के बाद धनबाद बार एसोसिएशन की हड़ताल खत्म, आज से काम पर लौटेंगे अधिवक्ता

Dhanbad :  धनबाद बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने शुक्रवार देर शाम हड़ताल समाप्त कर दी. यह निर्णय धनबाद एसएसपी प्रभात कुमार से मिले आश्वासन के बाद लिया गया.

 

हड़ताल समाप्त होने के बाद आज से जिले के सभी अधिवक्ता अपने-अपने न्यायिक कार्यों में शामिल होंगे. अधिवक्ताओं के हड़ताल समाप्त होने से आम जनता और न्यायालय में आने वाले वादकारियों को भी बड़ी राहत मिली है.

 

रास्ता बंद करने को लेकर हड़ताल में था एसोसिएशन 

गौरतलब है कि धनबाद बार एसोसिएशन और पंचकर्म भवन के बीच के रास्ते पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा रातों-रात पक्की दीवार खड़ी कर दी गई थी, जिसके विरोध में एसोसिशन गुरुवार से हड़ताल पर थी.

 

लेकिन बार एसोसिएशन और एसएसपी प्रभात कुमार के बीच हुई सकारात्मक और सौहार्दपूर्ण वार्ता के बाद अधिवक्ताओं ने हड़ताल वापस लेने का फैसला किया. बैठक में अधिवक्ताओं की समस्याओं और रास्ते को लेकर उत्पन्न असुविधा पर विस्तार से चर्चा हुई.

 

इस संबंध में धनबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राधेश्याम गौस्वामी ने बताया कि एसएसपी के सार्थक प्रयास और उनके द्वारा दिए गए ठोस आश्वासन के बाद अधिवक्ताओं ने आंदोलन समाप्त करने का निर्णय लिया है.

 

एसएसपी ने आश्वस्त किया है कि रातों रात खड़ी की गई दीवार की जगह अस्थायी रूप से एक गेट लगाया जाएगा, जिससे अधिवक्ताओं का आना-जाना फिलहाल पहले की तरह सुचारू रूप से जारी रह सके.

 

अध्यक्ष ने बताया कि मुख्य सड़क से जस्टिस एसपी सिन्हा द्वार तक एक पक्की सड़क का निर्माण कराया जाएगा. साथ ही अधिवक्ताओं के वाहनों के लिए पार्किंग स्थल चिन्हित कर निर्माण पर भी सहमति बनी है.

 

वहीं वार्ता में मौजूद एसएसपी प्रभात कुमार ने कहा कि बार एसोसिएशन भवन का निरीक्षण किया गया है. भवन की स्थिति अच्छी नहीं है. साथ ही सदर अस्पताल परिसर में मेडिकल कॉलेज का निर्माण प्रस्तावित है.

 

कहा कि अधिवक्ताओं और अस्पताल परिसर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि फिलहाल दीवार को आंशिक रूप से तोड़कर अस्थायी गेट लगाया जाएगा. 

 

अधिवक्ताओं के लिए वैकल्पिक सड़क का निर्माण पूरा होने के बाद उस गेट को हटाकर रास्ते को स्थायी रूप से बंद किया जाएगा. 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp