Search

India Skills Competition 2026 के लिए झारखंड के युवा बनेंगे देश के प्रतिनिधि

Ranchi: झारखंड सरकार राज्य के युवाओं को हुनरमंद बनाकर उनके सपनों को साकार करने की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है. श्रम मंत्री संजय प्रसाद यादव ने कहा कि राज्य के सभी प्रखंडों में नए कौशल केंद्र खोले जाएंगे, ताकि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को उनकी जरूरत के अनुसार घर के पास ही प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जा सके.

 

झारखंड कौशल विकास मिशन सोसाइटी के तत्वावधान में आयोजित झारखंड कौशल उत्कर्ष के भव्य समापन समारोह में श्रम मंत्री संजय प्रसाद यादव ने प्रतियोगिता के 39 विजेताओं को सम्मानित किया. इस मौके पर श्रम मंत्री ने कहा कि ये विजेता केवल राज्य स्तर के विजेता नहीं हैं, बल्कि चीन में होने वाली India Skills Competition 2026 के लिए झारखंड के राजदूत हैं. उन्होंने विश्वास जताया कि ये प्रतिभागी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अपने कौशल का प्रदर्शन कर झारखंड को वैश्विक पहचान दिलाएंगे.

 

संजय यादव ने कहा कि यह दिन झारखंड के कौशल विकास के इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय के रूप में दर्ज होगा. JSDMS राज्य के युवाओं को प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार और स्वरोजगार से जोड़ने में सतत रूप से सारथी की भूमिका निभा रहा है.

 

उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के स्वर्ण और रजत पदक विजेता आगामी माह में ओडिशा, कर्नाटक और तमिलनाडु में होने वाले अगले चरण की प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे. वहां से चयनित प्रतिभागी चीन में आयोजित विश्व स्तरीय प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे.

 

कुशल युवाओं के रोजगार को बढ़ावा देने के लिए विभाग ने UNICEF, Generation India Foundation, Zepto, Distil Education, Spectrum Talent Management Limited और Kelley जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों के साथ समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए हैं. इन औद्योगिक साझेदारियों से राज्य के प्रशिक्षित युवाओं के लिए देश और विदेश की कंपनियों में रोजगार के नए अवसर खुलेंगे.

 

समारोह के दौरान कौशल प्रशिक्षण के साथ-साथ अन्य उत्कृष्ट कार्यों और नवाचारों के लिए रांची के उप श्रमायुक्त सह जिला कौशल पदाधिकारी और उनकी पूरी जिला टीम को विशेष रूप से सम्मानित किया गया. मंत्री ने टीम के समर्पण और बेहतर प्रबंधन की सराहना की.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp