Search

गजनवी और लोधी बाहर से नहीं आये, वे भारतीय ही थे, हामिद अंसारी के बयान पर भाजपा ने कांग्रेस को घेरा

 New Delhi : पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी  द्वारा हाल ही में एक इंटरव्यू में भारतीय इतिहास के संदर्भ में की गयी  टिप्पणी पर विवाद हो गया है.  भाजपा ने  हामिद अंसारी  के बयान को लेकर कांग्रेस पार्टी पर हल्ला बोल दिया है. कहा कि कांग्रेस का पूरा इकोसिस्टम ऐसे लोगों का महिमामंडन करने में लगा रहता है, जो हिंदुओं के खिलाफ थे.

 

 
दरअसल एक इंटरव्यू वाले एक वीडियो में अंसारी यह कहते हुए दिख रहे हैं कि गजनवी और लोधी कहीं बाहर से नहीं आये थे, बल्कि वह भारतीय लुटेरे थे. भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने हामिद अंसारी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कांग्रेस को कटघरे में खड़ा किया है.  


आरोप लगाया कि पूर्व उपराष्ट्रपति अंसारी की टिप्पणी कोई नयी घटना नहीं है, बल्कि यह इस बात का नया उदाहरण है कि कैसे कांग्रेस हिंदू विरोधियों का महिमामंडन करती है. 


शहजाद पूनावाला ने कहा, कांग्रेस इकोसिस्टम और हामिद अंसारी उस ग़ज़नवी का महिमामंडित कर रहे हैं, जिसने सोमनाथ मंदिर को नष्ट किया, अपवित्र किया. कांग्रेस इकोसिस्टम सोमनाथ स्वाभिमान पर्व का विरोध करता है. 


याद करें कि कांग्रेस के सदस्य रहे हामिद अंसारी वर्ष 2007 में उपराष्ट्रपति पद के लिए नामित हुए थे. अपने इंटरव्यू में भारत पर आक्रमण करने वाले गजनवी वंश के शासक महमूद गजनवी का जिक्र सहित लोदी वंश का  उल्लेख किया. लोदी वंश के अंतिम शासक इब्राहिम लोदी को 1526 में पानीपत की प्रथम लड़ाई में बाबर ने हराया था.


हामिद अंसारी ने अफगानिस्तान को उस जमाने में भारत का हिस्सा बताते हुए कहा कि अगर यह हिस्सा भारत का था, तो फिर यह जो लोग वहां से आये वह भी भारतीय ही हुए.  लोदी और गजनवी विदेशी नहीं थे और उन्हें बाहरी बताना राजनीतिक रूप से सुविधाजनक हो सकता है.  पूनावाला ने दिल्ली दंगा के आरोपी उमर खालिद और शरजील इमाम का भी जिक्र किया, कहा, कांग्रेस हमेशा से  अलगाववादी सोच रखने वाले लोगों के साथ खड़ी रही है. 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.  

 

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp