Search

कांग्रेस का आरोप,  मोदी सरकार ने मनरेगा अधिनियम पर बुलडोजर चला दिया

 New Delhi :  कांग्रेस ने आज शुक्रवार, 30 जनवरी को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर मनरेगा के स्थान पर नया कानून वीबी जी राम जी लाये जाने के विरोध में यात्रा निकाली. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने बुलडोजर चलाकर मनरेगा कानून को समाप्त कर दिया है.

 

 
कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने आज मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत 24 अकबर रोड (कांग्रेस का पुराना मुख्यालय)  से यात्रा निकाली. लेकिन कुछ दूर जाने पर पुलिस ने उन्हें रोक दिया. 


यात्रा में कांग्रेस महासचिच जयराम रमेश, कोषाध्यक्ष अजय माकन, दिल्ली प्रभारी काजी मोहम्मद निजामुद्दीन, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव सहित कई नेता और  कार्यकर्ता शामिल हुए. 


जयराम रमेश ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने मनरेगा अधिनियम पर बुलडोजर चला दिया. कहा कि मनरेगा कांग्रेस का ऐतिहासिक और क्रांतिकारी अधिनियम था. इसे सितंबर 2005 में सर्वसम्मति से पारित किया गया था. जयराम रमेश का कहना था कि मनरेगा कानून लोगों का संवैधानिक हक था.  यह  लोगों के लिए रोजगार की कानूनी गारंटी था. कहा कि इस कानून के कारण पंचायतों को मजबूती मिली. 


जयराम रमेश ने मोदी सरकार पर हमलावर होते हुए कहा, मनरेगा कानून इसलिए रद्द कर दिया गया, क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी नहीं चाहते हैं कि महात्मा गांधी के नाम से जुड़ा कानून ज्यादा समय तक चले.  लोगों को उनका हक मिले.


मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने कहा, कांग्रेस मोदी सरकार द्वारा मनरेगा के खिलाफ उठाये गये कदम का डटकर मुकाबला कर रही है. कहा कि देश के किसानों, मजदूरों और युवाओं का अपमान करने वाली सरकारें सत्ता में ज्यादा दिनों तक नहीं रह सकती. 


याद करें कि शीतकालीन सत्र में मोदी सरकार ने मनरेगा के स्थान पर विकसित भारत-जी राम जी विधेयक पारित कर इसे कानून बना दिया है.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp