Search

इंस्टाग्राम पर मची हलचल : विराट कोहली का अकाउंट गायब होने के बाद फिर एक्टिव

Lagatar Desk :  सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सुबह-सुबह उस समय हलचल मच गई, जब भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली का इंस्टाग्राम अकाउंट नहीं देखने लगा. 

 

फैंस बार-बार विराट कोहली का प्रोफाइल सर्चने करने लगे. लेकिन हर बार उनका अकाउंट दिखने के बजाय ‘User not found’ दिखने लगा. इसके बाद फैंस परेशान हो गए.

 

Uploaded Image

 

विराट का अकाउंट नहीं दिखने पर फैंस तरह-तरह की अटकलें लगाने लगे. कुछ यूजर्स ने कहा कि कोहली ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर दिया. कुछ ने सोचा कि क्रिकेटर ने अपना अकाउंट डिएक्टिवेट कर दिया है.

 

वहीं कई यूजर्स ने अकाउंट हैक होने की आशंका जताई. कई प्रशंसकों ने तो उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा के इंस्टाग्राम पोस्ट्स में कमेंट कर कोहली के बारे में पूछने लगे. 

 

कुछ घंटों बाद एक्टिवेट हुआ अकाउंट

हालांकि, कुछ ही घंटों बाद विराट कोहली का इंस्टाग्राम अकाउंट फिर से एक्टिव हो गया. अकाउंट एक्टिवेट होने के बाद फैंस ने राहत की सांस ली. फिलहाल इस मामले को लेकर न तो विराट कोहली और न ही उनकी टीम की ओर से कोई बयान दिया है. 

 

ऐसे में अभी क्लियर नहीं हो सका है कि अकाउंट किसी तकनीकी कारण से डिएक्टिव हुआ था या यह खुद कोहली ने अपना अकाउंट हटा दिया था या फिर उनका अकाउंट हैक हुआ था.

 

दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म थे एक्टिव

दरअसल मामले ने उस वक्त और तूल पकड़ लिया, जब विराट कोहली के भाई विकास कोहली का इंस्टाग्राम अकाउंट भी शुक्रवार सुबह से सर्च में दिखाई देना बंद हो गया.

 

उनके प्रोफाइल पर ‘Profile isn’t available’ का मैसेज नजर आया. वहीं विराट कोहली का भी अकाउंट अचानक नहीं दिखने लगा, जिससे फैंस परेशान हो गए. हालांकि इस दौरान विराट कोहली के बाकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स एक्टिव थे. 

 

विराट के 27 करोड़ हैं फॉलोअर्स

बता दें कि विराट कोहली इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले खिलाड़ियों में शामिल हैं. उनके करीब 270 मिलियन (27 करोड़) फॉलोअर्स हैं. ऐसे में अकाउंट के अचानक गायब होने से फैंस हैरान रह गए.

 

जबरदस्त फॉर्म में हैं कोहली

गौरतलब है कि 37 वर्षीय कोहली हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बाद लंदन लौटे हैं. वह आगामी IPL 2026 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की ओर से खेलते नजर आएंगे, जहां टीम खिताब बचाने उतरेगी. 

 

विराट कोहली ने हाल के दिनों में भी काफी शानदार प्रदर्शन किया है. चार महीने के ब्रेक के बाद अक्टूबर में मैदान पर लौटे कोहली ने नौ वनडे मैचों में 616 रन बनाए, जिसमें तीन शतक शामिल हैं.

 

इस दौरान वह कुछ समय के लिए ICC ODI बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर-1 भी बने थे. हालांकि बाद में न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल उनसे आगे निकल गए. 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp