Ranchi : नगर निगम चुनाव को लेकर गुरुवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई. पहले ही दिन रांची समाहरणालय और बुंडू अनुमंडल कार्यालय में सुबह से ही संभावित उम्मीदवारों और उनके समर्थकों की चहल-पहल देखने को मिली. हालांकि, पहले दिन किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल नहीं किया. लेकिन नॉमिनेशन फॉर्म लेने वालों की संख्या काफी अच्छी रही.
रांची नगर निगम : वार्ड संख्या 34 में सबसे अधिक फॉर्म बिके
रांची नगर निगम क्षेत्र में महापौर पद के लिए कुल 6 नॉमिनेशन फॉर्म बेचे गए. वहीं, 53 वार्डों के पार्षद पद के लिए कुल 211 फॉर्म की बिक्री हुई. वार्डों के लिहाज से सबसे अधिक फॉर्म वार्ड संख्या 34 में बिके, जहां कुल 14 नॉमिनेशन फॉर्म खरीदे गए.
इसके अलावा वार्ड 31 में 8 और वार्ड 4 और 46 में 7-7 नॉमिनेशन फॉर्म खरीदे गए. वहीं वार्ड 24, 25 और 50 में भी अच्छी संख्या में फॉर्म बिके. हालांकि वार्ड 17 और वार्ड 19 में एक भी नॉमीनेशन फॉर्म नहीं बिक सका.
बुंडू नगर पंचायत में रहा सन्नाटा
बुंडू नगर पंचायत में पहले दिन चुनावी माहौल अपेक्षाकृत कम रहा. अध्यक्ष पद के लिए एक भी नॉमीनेशन फॉर्म नहीं बिका. हालांकि वार्ड पार्षद पद के लिए कुल 5 फॉर्म खरीदे गए. इसके अलावा वार्ड 1, 2, 8, 11 और 12 में एक-एक फॉर्म लिया गया. जबकि बाकी वार्डों में कोई गतिविधि देखने को मिली.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें




Leave a Comment