Search

साउथ अफ्रीका ने सीरीज पर जमाया कब्जा, वेस्टइंडीज को 2 विकेट से हराया

Lagatar Desk: साउथ अफ्रीका ने त्रिकोणीय टी-20 सीरीज के दूसरे मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली है. सीरीज के दूसरे  मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को करारी शिकस्त दी है. सुपरस्पोर्ट पार्क में खेले गए मैच में साउथ अफ्रीका ने तूफानी पारी खेलते हुए 15 गेंद शेष रहते हुए जीत हासिल कर ली. इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका 2-0 से आगे चल रही है.

 

222 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया.  साउथ अफ्रीका की ओर से क्विंटन डिकॉक ने धुआंधार शतकीय पारी खेलते हुए 115 बनाए. डिकॉक का टी-20 में करियर के यह दूसरा शतक है. इसी के साथ वे टी-20 क्रिकेट में अपने 12 हजार रन भी पूरे कर लिए और साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा टी-20 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए.

 


वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छी शुरुआत की. वेस्टइंडीज की ओर से ब्रैंडन किंग ने 11 गेंदों में 27 रन बनाकर और शिमरॉन हेटमायर ने मिलकर पहले 10 ओवर में टीम का स्कोर 115 रन तक पहुंचा दिया. वहीं, शेरफेन रदरफोर्ड ने तूफानी बैटिंग करते हुए महज 24 गेंदों में 57 रन बनाए. जिसकी मदद से वेस्टइंडीज ने 221 रन बनाई. 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp