Giridih: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर शुक्रवार को गिरिडीह में “रन फॉर रोड सेफ्टी” मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया गया. यह रैली समाहरणालय परिसर से शुरू होकर बराकर तक गई और फिर समाहरणालय पहुंचकर संपन्न हुई.
रैली को डीडीसी स्मृता कुमारी और एसडीएम श्रीकांत यशवंत विस्पुते ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने का संदेश दिया गया.
मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) संतोष कुमार सहित कई प्रशासनिक पदाधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में बाइक सवार शामिल हुए. सभी प्रतिभागियों ने हेलमेट पहनकर और यातायात नियमों का पालन करते हुए रैली में भाग लिया.
अधिकारियों ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और आम लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति सजग करने के उद्देश्य से इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. उन्होंने लोगों से अपील किया कि वे हमेशा हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग करें, निर्धारित गति सीमा का पालन करें और सुरक्षित यातायात नियमों को अपनाएं और उनका पालन करें.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment