Deoghar : सारठ थाना क्षेत्र के साइबर अपराध से प्रभावित गांव लकड़खोंदा में गुरुवार को पुलिस ने विशेष पेट्रोलिंग सह जागरूकता अभियान चलाया. अभियान का नेतृत्व थाना प्रभारी दीपक शाह ने किया. इस दौरान पुलिस टीम ने गांव में पैदल भ्रमण कर ग्रामीणों से सीधी बातचीत की और साइबर ठगी से बचाव के उपाय बताए.
ग्रामीणों को अनजान कॉल, फर्जी लिंक, ओटीपी साझा करने और लालच भरे ऑनलाइन ऑफर से होने वाले नुकसान की जानकारी दी गई. पुलिस ने स्पष्ट किया कि साइबर अपराध में संलिप्त पाए जाने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. थाना प्रभारी ने लोगों से अपील की कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या ठगी की सूचना तुरंत थाना या संबंधित हेल्पलाइन पर दें.
पुलिस ने बताया कि साइबर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पेट्रोलिंग, निगरानी और जागरूकता अभियान लगातार जारी रहेंगे. स्थानीय लोगों ने पुलिस की पहल का स्वागत करते हुए इसे सुरक्षा के लिहाज से उपयोगी बताया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment