Search

महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2026: बांग्लादेश ने किया क्वालिफाई, 12 जून से आगाज

Lagatar Desk: बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम ने सुपर-6 में थाईलैंड को 39 रनों से हराकर टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्लालिफाई कर लिया है. नेपाल के मुलपानी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए सुपर-सिक्स स्टेज के मैच में बांग्लादेश की महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए, थाईलैंड की महिला टीम को 39 रनों से हराया दिया. इस मैच की जीत के साथ ही बांग्लादेश की महिला टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप क्वालिफायर  कर लिया है.

 

इस मैच में बांग्लादेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए, 20 ओवर में 8 विकेट पर 165 रन बनाई. बांग्लादेश की ओर से सोभाना मोस्तारी और जुऐरिया फर्दौस ने शानदार पारी खेली. सोभाना ने 42 गेंदों में 59 बनाए, जबकि जुरेरिया ने 45 गेंदों में 56 रन बनाए. वहीं 166 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी थाईलैंड की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 126 रन ही बना सकी. थाईलैंड की ओर से नत्थाकन चंथम ने 46 रन, नन्नापत कोंचरोएनकाई ने 29 रन और नारुएमोल चाईवाई ने 30 रन बनाए.

 

बता दें, बांग्लादेश और नीदरलैंड की टीम ने भी महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालिफाई कर लिया है. खास बात ये है कि नीदरलैंड की टीम पहली बार टी20 वर्ल्ड कप खेलेगी. महिला टी20 वर्ल्ड कप 2026 का 12 जून से शुरू होगा और 5 जुलाई तक चलेगा. टी20 वर्ल्ड कप में कुल 12 टीमें खेलेंगी. अब तक टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए 10 टीमें कंफर्म हो गई हैं, जबकि 2 टीमों का क्लालिफाई करना बाकी है.

 

इन 12 टीमों को 2 ग्रुप्स में बांटा जाएगा. ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका है. जबकि ग्रुप बी में इंग्लैंड, श्रीलंका, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज हैं.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp