Search

JPSC राज्य औषधि निरीक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू

Ranchi : झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य औषधि निरीक्षक पदों पर सीधी नियुक्ति की प्रक्रिया आज से शुरू हो चुकी है. स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत राज्य औषधि नियंत्रण निदेशालय, नामकुम, रांची के लिए यह भर्ती की जा रही है.आयोग, औषधि निरीक्षक के कुल 30 पदों पर नियुक्ति के लिए योग्य एवं इच्छुक भारतीय नागरिकों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित कर रहा है. 

 

आवेदन प्रक्रिया के तहत ऑनलाइन आवेदन भरने की शुरुआत 29 जनवरी 2026 से शुरू है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 फरवरी 2026 निर्धारित की गई है. उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान 19 फरवरी 2026 तक कर सकते हैं. वहीं, आवेदन से संबंधित हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तिथि 5 मार्च 2026 तय की गई है.

 


आयोग ने अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व विस्तृत विज्ञापन एवं दिशा-निर्देशों का भली-भांति अध्ययन करने की अपील की है. किसी भी प्रकार की जानकारी या सहायता के लिए अभ्यर्थी आयोग के हेल्पलाइन नंबर +91 94313 01636 एवं +91 94313 01419 पर कार्य दिवसों में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक संपर्क कर सकते हैं.

 

झारखंड लोक सेवा आयोग ने यह स्पष्ट किया है कि भर्ती से संबंधित सभी आधिकारिक सूचनाएं केवल आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.jpsc.gov.in पर उपलब्ध है.

 

 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp