Search

अजित पवार का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार, बेटे पार्थ व जय ने दी मुखाग्नि

Lagatar Desk :  महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एवं एनसीपी नेता अजित पवार का विद्या प्रतिष्ठान मैदान में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. बेटे पार्थ और जय पवार दोनों ने पिता अजित पवार को मुखाग्नि दी. इससे पहले अजित पवार को अंतिम सलामी दी गई. अजित पवार की पत्नी और राज्यसभा सांसद सुनेत्रा पवार ने भी अपने पति को अंतिम श्रद्धांजलि दी. 

 

 

अमित शाह सहित कई दिग्गज रहे मौजूद 

अजित पवार के अंतिम संस्कार में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, एनसीपी (एससीपी) प्रमुख शरद पवार और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे, बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख सहित कई दिग्गज शामिल हुए. 

 

इसके अलावा बारामती के हजारों लोग भी अपने लोकप्रिय नेता को अंतिम विदाई देने उमड़े. इस दौरान माहौल बेहद भावुक रहा और लोगों की आंखें नम दिखीं. 

 

इससे पहले बारामती के काटेवाड़ी से विद्या प्रतिष्ठान मैदान तक अंतिम यात्रा निकाली गई. बारामती में भी उन्हें राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. इस दौरान उनके समर्थक 'अजीत दादा अमर रहें' के नारे लगाये.  

 

महाराष्ट्र में तीन दिन का राष्ट्रीय शोक

गौरतलब है कि अजित पवार का निजी विमान बुधवार बारामती में लैंडिंग के समय क्रैश हो गया था. हादसे में अजित पवार के साथ मौजूद पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर एचसी विदिप जाधव, पायलट कैप्टन सुमित कपूर, कैप्टन सांभवी पाठक और फ्लाइट अटेंडेंट पिंकी माली की भी मौत हो गयी. अजित पवार के निधन पर महाराष्ट्र में तीन दिन का राष्ट्रीय शोक है. 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp