Search

झारखंड : पारा चिकित्सा कर्मी भर्ती परीक्षा 2025 के आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी

Ranchi :   झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने राज्य के जेलों में पारा चिकित्सा कर्मियों की भर्ती के लिए आयोजित संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2025 के आवेदन की तिथि में बढ़ा दी है. अब अभ्यर्थी 26 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं. 

 

इससे पहले रजिस्ट्रेशन, सूचना दर्ज, परीक्षा शुल्क भुगतान, फोटो व हस्ताक्षर अपलोड कर आवेदन पत्र प्रिंटआउट निकालने की अंतिम तिथि 9 फरवरी थी. अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट  https://jssc.jharkhand.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 

 

एप्लीकेशन फॉर्म में की गई गलतियों के संशोधन की अंतिम तिथि भी बढ़ाकर 2 मार्च मध्यरात्रि तक कर दी गई है. पूर्व में संशोधन की अवधि 10 फरवरी से 13 फरवरी 2026 तक निर्धारित थी. 

 


आयोग ने सभी पात्र अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे संशोधित तिथियों का ध्यान रखते हुए समय पर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें.  भर्ती से संबंधित विस्तृत जानकारी एवं शर्तें आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp