Ranchi: रांची के पॉश इलाके लालपुर में गुरुवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब लक्ष्मी ज्वेलर्स नाम के एक नामी जेवरात दुकान में ठगी और लूट की कोशिश का मामला सामने आया. इस घटना के बाद सक्रिय हुई लालपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को हिरासत में लिया है.
खरीददार बनकर घुसे थे आरोपी
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आरोपी ग्राहक बनकर दुकान में दाखिल हुए थे. उन्होंने जेवरात देखने के बहाने दुकानदार को उलझाया. बताया जा रहा है कि दुकान के अंदर पैसों के लेन-देन और जेवरात को लेकर विवाद शुरू हुआ, जिसने देखते ही देखते गंभीर रूप ले लिया. शोर-शराबा होने पर आसपास के लोग और पुलिस मौके पर पहुंची.
लालपुर थाना पुलिस ने मौके से दो युवकों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है ताकि घटनाक्रम का सही पता चल सके. दुकानदार और हिरासत में लिए गए आरोपियों के बयानों का मिलान किया जा रहा है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment