Search

प्रदेश अध्यक्ष आदित्य साहू व बाबूलाल मरांडी की मौजूदगी में विजय सिंह गगराई ने थामा भाजपा का दामन

  Ranchi :  भाजपा प्रदेश कार्यालय में आज शुक्रवार को चक्रधरपुर के विजय सिंह गगराई ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा का दामन थामा. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदित्य साहू और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने गगराई को पार्टी का पटका पहनाकर भाजपा की सदस्यता दिलाई.

 

गगराई के साथ सुशांत मंडल, हीरालाल खंडाइत , ललित ठाकुर,हारून मेलगांडी, बेसरा पूर्ति,विजय नाग, राजेंद्र मेलगांडी, रामू महतो, मार्कस गगराई, वीरसिंह हांसदा, राकेश जोंकों सहित काफी लोगों ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की.

 

आदित्य साहू ने कहा कि हेमंत सरकार ने राज्य के आदिवासी, दलित, पिछड़े सभी वर्गों को भगवान भरोसे छोड़ दिया है. यह सरकार विकास विरोधी सरकार है. आये दिन आदिवासी समाज के युवाओं की हत्या हो रही.बहन बेटियां अपमानित हो रही हैं. राज्य में अपहरण एक उद्योग बन गया है.

 

पेसा कानून के नाम पर हेमंत सरकार ने जनता को ठगा

 

पेसा कानून के नाम पर भी हेमंत सरकार ने जनता को ठगा है. ऐसे में जनजाति समाज का मोह राज्य  सरकार से भंग हो रहा है. आज भाजपा की ओर आशा भरी नजरों से जनजाति समाज देख रहा है. उन्होंने समाज के बीच जाकर राज्य सरकार की नाकामियों को उजागर करने का आह्वान किया.

 

भाजपा ने ही झारखंड का गठन करायाः बाबूलाल

 

नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भाजपा ने ही झारखंड का गठन कराया है भाजपा ही इसका सर्वांगीण विकास कर सकती है.विजय सिंह गगराई ने पार्टी के नेतृत्व का आभार प्रकट करते हुए कहा कि सच्चे सिपाही के रूप में पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों को वे धरातल पर उतारने केलिए संकल्पित है. उनका तन मन धन पार्टी कार्यों केलिए समर्पित है. पार्टी जो जिम्मेवारी देगी उसे सहर्ष पूरा करेंगे.

 

जांच समिति ने प्रदेश अध्यक्ष को जांच प्रतिवेदन सौंपा

 

बड़कागांव में रैयतों के साथ हुई मारपीट, अमानवीय दुर्व्यवहार की जांच के लिए प्रदेश अध्यक्ष आदित्य साहू द्वारा गठित 9 सदस्यीय जांच समिति ने शुक्रवार को प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष को जांच प्रतिवेदन सौंपा.

 

प्रतिवेदन सौंपने वालों में अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष समीर उरांव,प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद, आरती कुजूर शामिल रहे. समिति ने पूरे घटना की उच्चस्तरीय जांच कराने हेतु अनुशंसा प्रदेश अध्यक्ष को की है.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp