Search

रानी मुखर्जी की फिल्म ‘मर्दानी 3’ सिनेमाघरों में रिलीज, बॉक्स ऑफिस पर टक्कर की उम्मीद

Lagatar desk : रानी मुखर्जी की स्टारर फिल्म ‘मर्दानी 3’ आज 30 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और दर्शकों में इसे लेकर जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है. लेकिन सवाल ये है कि ‘बॉर्डर 2’ और ‘धुरंधर’ जैसी बड़ी फिल्मों के बीच यह फिल्म शानदार कमाई कर पाएगी या नहीं. आइए जानते हैं ट्रेड एक्सपर्ट्स के मुताबिक.

 

मर्दानी 3 फ्रैंचाइजी का दम

 

रानी मुखर्जी अपनी सबसे चर्चित फ्रैंचाइजी ‘मर्दानी’ के साथ बॉक्स ऑफिस पर वापसी कर चुकी हैं. शिवानी शिवाजी रॉय के किरदार में उनका कमबैक किसी बड़े धमाके से कम नहीं माना जा रहा. ट्रेड एक्सपर्ट्स और फैंस को इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं.

 

फ्रैंचाइज़ी की पिछली दोनों फिल्में (2014 और 2019) न केवल क्रिटिक्स की तारीफ बटोर चुकी हैं, बल्कि कमाई के मामले में भी हिट रही हैं. फिल्म समीक्षक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इसे पावरफुल फ्रैंचाइज़ी और महिला विलेन का तड़का बताया. 

 

उन्होंने कहा कि ‘मर्दानी’ ने खुद को साबित किया है और रानी मुखर्जी ने इन फिल्मों में अपने करियर की बेहतरीन परफॉर्मेंस दी है. तरण के मुताबिक इस बार भी रानी कामयाबी की हैट्रिक लगा सकती हैं.

 

फिल्म की कहानी

 

इस बार फिल्म में सबसे बड़ा हाईलाइट है महिला विलेन. जांबाज पुलिस अफसर शिवानी रॉय और खूंखार महिला अपराधी के बीच का मुकाबला दर्शकों को थिएटर तक खींचने के लिए काफी है.


एडवांस बुकिंग और ओपनिंग की रिपोर्ट

ट्रेड ट्रैकर Sacnilk के अनुसार, ‘मर्दानी 3’ ने एडवांस बुकिंग में लगभग 26.92 लाख रुपये का बिजनेस कर लिया है. मर्दानी 3 की ओपनिंग को लेकर ट्रेड एनालिस्ट सुमित कडेल ने अपना अनुमान साझा किया है. उनके अनुसार, फिल्म पहले दिन करीब 1.75 से  2.75 करोड़ नेट की कमाई कर सकती है. वहीं, वीकेंड पर फिल्म का कुल कलेक्शन 11 से 13 करोड़ तक पहुंच सकता है. उनका मानना है कि मर्दानी 3 को बॉक्स ऑफिस पर सफल होने के लिए करीब 60-70 करोड़ का बिजनेस करना होगा.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp