Lagatar Desk : एनसीपी नेता अजित पवार के निधन के बाद उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार को महाराष्ट्र का डिप्टी सीएम बनाए जाने की बात चर्चा में हैं. हालांकि इन चर्चाओं पर एनसीपी-एससीपी प्रमुख शरद पवार ने अनभिज्ञता जताई है.
शरद पवार ने स्पष्ट किया है कि उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि सुनेत्रा पवार के डिप्टी सीएम पद की शपथ को लेकर उनसे कोई चर्चा नहीं हुई है. यह फैसला पार्टी स्तर पर लिया गया होगा.
शरद पवार ने बताया कि मैंने आज अखबार में पढ़ा कि प्रफुल्ल पटेल और सुनील तातकरे जैसे कुछ लोगों ने इस विषय में पहल की है. लेकिन मेरे साथ इस बारे में कोई बातचीत नहीं हुई. मुझे नहीं पता कि ऐसा कुछ हो भी रहा है या नहीं.
एनसीपी-एससीपी प्रमुख ने कहा कि ये सारी चर्चाएं यहां नहीं, मुंबई में हो रही हैं. प्रफुल्ल पटेल, सुनील तटकरे और अन्य वरिष्ठ नेता इन चर्चाओं में शामिल हैं. जो कुछ भी सामने आ रहा है, वह उन्हीं के द्वारा लिए गए फैसले प्रतीत होते हैं. मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा.
Baramati, Maharashtra: On reports that Sunetra Pawar will take oath as Deputy CM, NCP-SCP chief Sharad Pawar says, "I have no information about it. Her party must have decided...What I saw in the newspaper today: some names like Praful Patel and Sunil Tatakare who have taken the… pic.twitter.com/i5DDQz8AO8
— ANI (@ANI) January 31, 2026
नई पीढ़ी अजित पवार की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाएगी
एनसीपी-एससीपी प्रमुख ने कहा कि अजित पवार एक सक्षम, समर्पित और जनप्रिय नेता थे. उन्होंने हमेशा जनता के मुद्दों को प्राथमिकता दी और यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया कि लोगों को न्याय मिले.
शरद पवार ने कहा कि बारामती की जनता हमेशा अजित पवार के साथ खड़ी रही और उन्होंने अपने दायित्वों के निर्वहन में कभी कमी नहीं आने दी. उनके असामयिक निधन से पूरे राज्य को गहरा आघात पहुंचा है.
उन्होंने आगे कहा कि इस कठिन समय में हमें मजबूती से आगे बढ़ते हुए जनता की समस्याओं को कम करने के लिए काम करना होगा और उन्हीं मूल्यों व सोच को आगे बढ़ाना होगा, जिनके साथ अजित पवार ने सार्वजनिक जीवन में सेवा की.
शरद पवार ने विश्वास जताया कि अजित पवार के परिवार की नई पीढ़ी उनकी राजनीतिक विरासत और कार्यशैली को आगे बढ़ाएगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment