Search

नालंदा: तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से 2 की मौत, 2 गंभीर

Nalanda : बिहार से एक दिल दहला देने वाली खबर आ रही है जिसमें दो युवकों की मौत हो गई है. ताजा मामला नालंदा के सरमेरा थाना क्षेत्र की है. घटना बीते देर शाम की है. गांव के चार युवक टहल रहे थे. तभी अचानक एक तेज रफ्तार ट्रक ने चारों को टक्कर मार दी. 

 

टक्कर इतना जबरदस्त था कि इसमें 2 लोगों की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक फरार हो गया. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई.

 

सब कुछ इतना अचानक हुआ कि किसी को कुछ समझ नहीं आया. स्थानीय लोगों ने जब जाकर देखा तो उनमें एक की मौत हो चुकी है और बाकी 3 बेहोश थे. ग्रामीणों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

 

हादसे में झनकी गांव निवासी आशोक राम के 23 वर्षीय पुत्र मन्नू कुमार की मौत मौके पर ही हो गई थी जबकि नवीन चौहान के 20 वर्षीय पुत्र पुष्पंजय कुमार पुष्पंजय की मौत इलाज के दौरान बिहार शरीफ जाते समय हो गई. दोनों घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है.

 

दोनों की मौत की खबर से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. दोनों की मौत से गांव में मातम पसर गया है. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू कर दी है. 

 

सरमेरा थाना के थानाध्यक्ष ने बताया कि चारों सड़क किनारे टहल रहे थे तभी अनियंत्रित ट्रक चारों को टक्कर मारते हुए फरार हो गया. ट्रक चालक की तलाश की जा रही. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है. जल्द ही आरोपी ट्रक ड्राइवर की गिरफ्तारी की जाएगी. स्थानीय प्रशासन ने मृतकों के परिवार को राहत व सहयोग देने की घोषणा की है. 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp