Search

मोतिहारी : बच्चों के झगड़े से भड़की हिंसा, दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे

Lagatar Desk : पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी में बच्चों के बीच शुरू हुआ एक मामूली विवाद देखते ही देखते हिंसक झड़प में तब्दील हो गया. पंचपकड़ी थाना क्षेत्र के खड़हनिया गांव में हुई झड़प में दो पक्ष आमने-सामने हो गए. 

 

विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ओर से जमकर पथराव और लाठी-डंडें चले. इस संघर्ष में छह से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए ढाका रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस झड़प से गांव में दहशत का माहौल बन गया. 

 

बताया जाता है कि बीते 25 जनवरी को गांव के बिलट महतो और उमेश साह के बच्चों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी, जो बाद में मारपीट में बदल गई. इस मामले को लेकर उमेश साह ने पंचपकड़ी थाने में मुन्ना महतो सहित अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी.

 

लेकिन इसके बावजूद दोनों पक्षों के बीच तनाव लगातार बना रहा. मंगलवार को स्थिति तब और बिगड़ गई, जब बिलट महतो के परिजनों ने उमेश साह के बच्चे के साथ स्कूल जाते समय रास्ते में मारपीट की. हालांकि बच्चा किसी तरह जान बचाकर वहां से घर भागा और परिजनों को घटना की पूरी जानकारी दी, जिससे दोनों पक्षों के बीच गुस्सा और बढ़ गया.

 

बुधवार सुबह विवाद ने तब फिर से तूल पकड़ा, जब बिलट महतो अपने सहयोगियों के साथ उमेश साह से कथित तौर पर गाली-गलौज करने लगा. देखते ही देखते दोनों पक्षों ने अपने-अपने समर्थकों को इकट्ठा कर लिया और मामला हिंसक संघर्ष में बदल गया.

 

इस दौरान दोनों ओर से जमकर पत्थरबाजी और लाठी-डंडे चले. इस झड़प में रामकिशोर प्रसाद, अनिल कुमार, यासनी मियां, जोतनारायण, लालधारी प्रसाद, उमेश प्रसाद, अरविंद सिंह और ब्रजकिशोर साह समेत कई लोग घायल हो गए. पथराव के दौरान वीरेंद्र साह की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई.

 

घटना की सूचना मिलते ही पताही और पंचपकड़ी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर स्थिति को नियंत्रित किया. तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस कैंप कर रही है और पूरे मामले की जांच की जा रही है.

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp