Lagatar Desk : बिहार में भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ निगरानी विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में कैमूर जिले के भभुआ में निगरानी ने कृषि विभाग के दो अधिकारियों को रंगे हाथ 20 हजार घूस लेते गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार अधिकारियों में अभियंता अंजनी कुमार और सहायक निदेशक रवि शंकर कुमार शामिल हैं. दोनों अधिकारियों ने किसान से काम कराने के एवज में पैसों की मांग की थी.
बकाया भुगतान के बदले मांगी जा रही थी रिश्वत
जानकारी के अनुसार, भूमि संरक्षण सह परियोजना क्रियान्वयन इकाई में तैनात दोनों अधिकारियों ने अरविंद और उमेश से PMKSY 2.0 के तहत किए गए कार्य के बकाया भुगतान के बदले रिश्वत की मांग की थी, जिसकी शिकायत वादी ने विभाग से की थी.
दोनों किसानों ने अपनी शिकायत में बताया था कि एक लाख के बकाया भुगतान में से 30 हजार रुपये रिश्वत के रूप में मांगे गए थे. अंजनी कुमार ने 10 हजार पहले ही ले लिए थे. वहीं बाकी के 20 हजार रुपये की मांग की जा रही है.
साथ ही रिश्वत नहीं देने पर बकाया भुगतान रोकने की धमकी दी जा रही है. शिकायत के आधार पर विभाग ने जांच की तो घूस मांगे जाने की खबर सही पाई गई.
इसके बाद निगरानी की टीम ने जाल बिछाया और दोनों आरोपियों को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया. निगरानी ने दोनों अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है.
दोनों को कोर्ट में किया जाएगा पेश
निगरानी की टीम फिलहाल दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. शनिवार को दोनों को निगरानी विशेष न्यायालय, पटना में पेश किया जाएगा. विभाग ने स्पष्ट किया है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा और दोषी पाए जाने वाले किसी भी अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment