Ranchi : राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मोरहाबादी मैदान स्थित बापू वाटिका में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
इस अवसर पर भजन मंडली के कलाकारों ने बापू के प्रिय भजन एवं रामधुन प्रस्तुत किये. मीडिया से बातचीत में राज्यपाल ने कहा कि आज हम सभी लोग महात्मा गांधी को स्मरण करते हैं. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जीवन समस्त देशवासियों के लिए प्रेरणास्रोत है.
आगे कहा कि हम सभी महात्मा गांधी के आदर्शों पर चलें, यही हमारा विश्वास है. भारत सरकार के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री स्मृति शेष-दिशोम गुरु शिबू सोरेन को पद्मभूषण सम्मान से अलंकृत करना पूरे राज्य के लिए गर्व का विषय है.
शिबू सोरेन को सम्मानित करना झारखंड राज्य के प्रति भारत सरकार की संवेदनशीलता को दर्शाता है. शिबू सोरेन का नाम सदैव अमर रहेगा. इस राज्य को बनाने में उनका अहम योगदान रहा है.
राष्ट्रपिता का जीवन विश्व के लिए प्रेरणास्रोत : सीएम
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें पूरा देश याद कर रहा है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का व्यक्तित्व, जीवन दर्शन, त्याग, संघर्ष एवं आदर्श पूरे विश्व के लिए प्रेरणास्रोत हैं.
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के दिखाए मार्ग पर चलकर ही समृद्ध राज्य, विकसित देश एवं शांतिपूर्ण सह अस्तित्व वाली दुनिया की परिकल्पना को साकार किया जा सकेगा.
मंत्री दीपिका व सांसद महुआ माजी ने भी दी श्रद्धांजलि
मंत्री दीपिका पांडे सिंह और राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इससे पहले लोकभवन में राज्यपाल ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment