Search

गयाजी के फायरिंग जोन में ब्लास्ट, एक नाबालिग की मौत, एक घायल

Gayaji: जिले के बाराचट्टी स्थित सैन्य अभ्यास फिल्ड रेंज में आचनक बम विस्फोट में एक नाबालिग की मौत हो गई, वहीं दूसरा घायल हो गया. मृतक की पहचान बुमेर पंचायत निवासी 15 वर्षीय किशोर सौरभ कुमार के रूप में हुई है, जबकि मुकेश कुमार गंभीर रूप से घायल गया. सैन्य अभ्यास के बाद सुरक्षा मानकों के पालन में हुई चूक पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

 

दुर्घटना शुक्रवार को हुई, जब कुछ युवक बाराचट्टी थाना क्षेत्र के बुमेर पंचायत के विघी पहाड़ी के पास स्थित प्रतिबंधित क्षेत्र सैनिक अभ्यास फील्ड रेंज में गए थे. घायल को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल, गया रेफर कर दिया गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

 

जानकारी के अनुसार, सीआरपीएफ राजगीर की टीम ने फायरिंग रेंज को तीन दिन के लिए बुक किया था. 29 जनवरी से सीआरपीएफ राजगीर की टीम फायरिंग रेंज में अभ्यास कर रही थी. जो 31 जनवरी तक प्रस्तावित था. लेकिन फायरिंग अभ्यास एक ही दिन में समाप्त कर दिया गया. सीआरपीएफ का कहना है कि फायरिंग शुरू होने के पहले रेंज से जुड़े आसपास के गांव के लोगों को जानकारी दी गई थी कि प्रतिबंधित रेंज में न जाएं.

 

पंचायत के मुखिया बताया कि यह क्षेत्र सैनिक अभ्यास के लिए उपयोग में लाया जाता है. चारों ओर जंगल से घिरे इलाके में फायरिंग से पहले अस्थायी रूप से प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित तो किया जाता है, लेकिन स्थायी घेराबंदी और प्रभावी निगरानी नहीं होने कारण ग्रामीणों का आवागमन बना रहता है. गांव के लोग विस्फोट किए गए बम गोला व ग्रेनेट अवशेष तांबा चुनने के लिए रेंज में चले जाते हैं. जिससे दुर्घटना हुई है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp